'मनी इन द बैंक' लैडर मैच के लिए दूसरा मौका मिल रहा है जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन को 1

ट्यूसडे नाईट स्मैक-डाउन में दो दिग्गज ‘मनी इन द बैंक’ लैडर मैच के लिए रिंग में उतरेंगे। दोनों रेसलरों को दूसरा मौका दिया जा रहा है।

‘द मिज़’ से हार गए थे जेफ़ हार्डी

'मनी इन द बैंक' लैडर मैच के लिए दूसरा मौका मिल रहा है जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन को 2

Advertisment
Advertisment

ज्ञात हो कि जेफ़ हार्डी, ‘द मिज़’ के खिलाफ़ मैच में अनेपक्षित तरीके से हार गए थे। हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि अगले महीने इस पे-पर-व्यू इवेंट में जेफ़ हार्डी किसके खिलाफ़ ‘यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल’ डिफेंड करेंगे।

येस! लीडर को मिली थी रुसेव के खिलाफ़ हार

'मनी इन द बैंक' लैडर मैच के लिए दूसरा मौका मिल रहा है जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन को 3

वहीँ डेनियल ब्रायन भी अपना मैच रुसेव के हाथों हार गए थे। लेकिन अब बिग कैस के चोटिल हो जाने के कारण सारे समीकरण बदले हुए नज़र आ रहे हैं। इस संबंध में स्मैक-डाउन जनरल मेनेजर पेज़ ने ट्वीट किया है।

पेज़ ने इस ट्वीट में कहा है कि,

Advertisment
Advertisment

बिग कैस के चोटिल हो जाने के कारण, इस ट्यूसडे नाईट स्मैक-डाउन में जेफ़ हार्डी और डेनियल ब्रायन को दूसरा मौका मिलने जा रहा है।

इस मैच का विजेता अगले सप्ताह होने वाले स्मैक-डाउन में समोआ जो से भिड़ेगा। यानी इस मैच के विजेता को अब ‘मनी इन द बैंक’ लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए लगातार दो मैच जीतने होंगे।

'मनी इन द बैंक' लैडर मैच के लिए दूसरा मौका मिल रहा है जैफ हार्डी और डेनियल ब्रायन को 4

बता दें, कि पहले समोआ जो इस क्वालीफ़ायर मैच में बिग कैस से भिड़ने वाले थे। इस संबंध में समोआ जो ने कहा था।

मुझे परवाह नहीं कि मेरा प्रतिद्वंद्वी कितना लम्बा और तगड़ा है। मुझे मज़ा आता है तो बस मेरे सामने वाले को पटक-पटक कर मारने में।

इसीलिए डेनियल ब्रायन और जेफ़ हार्डी दोनों को समोआ जो से बचकर रहना होगा। जो की ताकत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि उन्होंने WWE के ‘द बीस्ट’ कहे जाने वाले ब्रोक लेसनर के भी चेहरे का रंग उड़ा दिया था।