WWE में अब मर्दों के मुकाबलों को जज करती नजर आएगी यह महिला रेफरी, बनी है WWE की पहली महिला रेफरी 1

WWE में रेफरी का एक अहम ही रोल होता है. वे उतने ही जरूरी होते हैं जितने मैच में लड़ रहे दो रेस्लर्स. इन्ही रेफरी से जुड़ी अब एक खबर आ रही है कि WWE को पहली महिला रेफरी मिल गयी है.

रेफरी का रोल 

Advertisment
Advertisment

WWE में अब मर्दों के मुकाबलों को जज करती नजर आएगी यह महिला रेफरी, बनी है WWE की पहली महिला रेफरी 2

कई सारे लोग रेफरी को इतना जरूरी नहीं मानते पर रेफरी का रोल उतने ही जरूरी होता है जितना एक रेस्लर का. रेफरी को रेस्लरो के बीच के कनेक्शन के तौर पर भी काम करता है ताकि मैच सही से संपन्न किया जा सके. इन रेफरियों की स्पेशल ट्रेनिंग होती है और उन्हें भी टेस्टिंग से गुजरना पड़ता है.

नहीं थी महिला रेफरी 

WWE में अब मर्दों के मुकाबलों को जज करती नजर आएगी यह महिला रेफरी, बनी है WWE की पहली महिला रेफरी 3

Advertisment
Advertisment

अगर आप WWE के फैन हैं तो ये बात जानते होगे कि WWE के पास कोई महिला रेफरी नहीं है. यहां तक की अगर महिला डिवीज़न की फाइट्स में भी मेल रेफरी ही होता है. कभी कभी महिला रेस्लर्स इस बात की शिकायत तक कर चुकी है, कि उन्हें अपने मैच में एक महिला रेफरी की जरूरत है.

ये है पहली महिला रेफरी 

WWE में अब मर्दों के मुकाबलों को जज करती नजर आएगी यह महिला रेफरी, बनी है WWE की पहली महिला रेफरी 4

जेसिका कार, जी हां यही वो नाम है जिसको WWE की पहली महिला रेफरी होने का सौभाग्य मिला है. कंपनी ने हाल ही में उनका एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमे उनके बारे में बताया गया है. वे पहले डड्ली बॉयज द्वारा ट्रेन की गयी और फिर बाद में उन्होंने विलियम रीगल से ट्रेनिंग ली और आखिरकार रेफरी बन गयीं.

हम हैं तीसरे साथी 

WWE में अब मर्दों के मुकाबलों को जज करती नजर आएगी यह महिला रेफरी, बनी है WWE की पहली महिला रेफरी 5

पहली महिला रेफरी बनने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमे उन्होंने कहा कि रेफरी भी किसी भी मैच का तीसरा साथी होता है, वह भी किसी भी मैच का एक अहम हिस्सा होता है.