WWE NEWS: नो मर्सी में रोमन रेन्स के हाथो हार जाने के बाद जॉन सीना यहां आयें पहली बार नजर और साथ में दिखीं मिशेल ओबामा 1

जॉन सीना धीरे धीरे अपने रिटायरमेंट की तरफ बढ़ रहे हैं और इसका एक नजारा उन्होंने नो मर्सी में दिया जब उन्होंने मैच हारने के बाद बीच रिंग में बैठ कर दिया.

रोमन से हारे थे

Advertisment
Advertisment

WWE NEWS: नो मर्सी में रोमन रेन्स के हाथो हार जाने के बाद जॉन सीना यहां आयें पहली बार नजर और साथ में दिखीं मिशेल ओबामा 2

WWE के फैन्स ने बहुत ही समय के बाद नो मर्सी में एक अच्छा मुकाबला देखा था और यह मुकाबला किसी और के बीच नहीं बल्कि जॉन सीना और रोमन रेन्स के बीच था. इस धमाकेदार चले मैच में रोमन रेन्स ने जॉन सीना को हरा दिया था, मैच हार जाने के बाद जॉन सीना ने रोमन रेन्स का हाथ उठाकर उन्हें फैन्स से सपोर्ट करने के लिए कहा.

दी है अपनी विरासत 

WWE NEWS: नो मर्सी में रोमन रेन्स के हाथो हार जाने के बाद जॉन सीना यहां आयें पहली बार नजर और साथ में दिखीं मिशेल ओबामा 3

Advertisment
Advertisment

नो मर्सी के तुरंत बाद दिए WWE को इंटरव्यू में जॉन सीना का साफ कहना था कि उन्होंने अपनी रेस्लिंग विरासत रोमन रेन्स को सौपी हैं और चाहते हैं कि अब रोमन रेन्स ही कंपनी का भार सम्भाले.

उन्होंने रोमन रेन्स को काफी समझदार और मेहनती रेस्लर बताया जो WWE जैसी बड़ी कंपनी का चेहरा बन सकता है. सीना के मुताबिक रोमन ही उनकी विरासत के सच्चे हक़दार हैं और उन्हें ख़ुशी है कि रोमन अभी से ही स्टार बन गये हैं.

यहां आये नजर 

WWE NEWS: नो मर्सी में रोमन रेन्स के हाथो हार जाने के बाद जॉन सीना यहां आयें पहली बार नजर और साथ में दिखीं मिशेल ओबामा 4

नो मर्सी में रोमन रेन्स से मिली हार के साथ जॉन सीना पब्लिक के सामने नही आये थे पर 29 सितम्बर को वे पब्लिक के सामने आये.

दरअसल, वे INBOUND 2017 के प्रोग्राम में नजर आये थे जहां उन्होंने लोगो को सफल बनने के मंत्र बताये. इस प्रोग्राम में सीना का कहना था, कि सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता और सफलता सिर्फ मेहनत के बल पर ही मिल सकती है.

ये लोग भी आये नजर 

WWE NEWS: नो मर्सी में रोमन रेन्स के हाथो हार जाने के बाद जॉन सीना यहां आयें पहली बार नजर और साथ में दिखीं मिशेल ओबामा 5

जॉन सीना इस प्रोग्राम में स्पीकर के तौर पर नजर आये थे, सिर्फ जॉन सीना ही नहीं बल्कि इसमें टेनिस स्टार बिली जीन्स और पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा भी दिखाई दी.