जॉन सीना ने कहा इस मामले में 'द रॉक' की कभी नहीं कर सकता बराबरी 1

सोलह बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना, 6 अक्टूबर की रा हुई सुपर शो डाउन इवेंट के बाद से रिंग में नहीं उतरे हैं। लेकिन अब इंतज़ार ख़त्म हुआ, वो 26 दिसंबर को होने वाली एक WWE लाइव इवेंट में शिरकत करेंगे।

इसके एक महीने बाद तक ‘द चैम्प’ WWE रिंग से जुड़े रहेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में ख़ुलासा किया है कि आख़िर किसी मूवी प्रोजेक्ट के दौरान वो रैसलिंग क्यों नहीं कर सकते?

Advertisment
Advertisment

जरुर पढ़ें: ऐसी पांच चीज़ें जो TLC 2018 में जरुर होनी चाहिए

मैं अपने दोनों काम से करता हूँ प्यार

जॉन सीना ने कहा इस मामले में 'द रॉक' की कभी नहीं कर सकता बराबरी 2

जॉन सीना से हाल ही में ESPN द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आख़िर वो अपने फ़िल्मी प्रोजेक्ट और WWE को साथ-साथ लेकर क्यों नहीं चलना चाहते? इसके जवाब में उन्होंने कहा,

मैं दोनों काम एक साथ करना चाहता हूँ, कुछ समय के लिए मैं अपने दोनों काम को साथ में कर भी लूं। लेकिन यदि मुझे रिंग में चोट लगी तो पूरी की पूरी फ़िल्म में मेरा किरदार अधर में लटकता नज़र आएगा। शायद यह मेरे लिए भी आसान नहीं होगा कि मैं दो-दो काम एक साथ कर सकूं।

बता दें कि जॉन सीना की उम्र अगले अप्रैल में 42 वर्ष हो चुकी  होगी। ज़ाहिर सी बात है कि बढ़ती उम्र के साथ काम करने की क्षमता भी घटती जाती है। शायद यही जॉन सीना के साथ हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

‘द रॉक’ की बराबरी नहीं कर सकूंगा

जॉन सीना ने कहा इस मामले में 'द रॉक' की कभी नहीं कर सकता बराबरी 3

ड्वेन जॉनसन(द रॉक) इसी साल दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बने थे। जॉन सीना ने उन्हें लेकर कहा,

‘द रॉक’, एक के बाद दूसरी, तीसरी, चौथी और भी फ़िल्में करते ही चले जाते हैं। मुझे नहीं पता कि उन्हें WWE में फ़िलहाल ज्यादा दिलचस्पी है या नहीं। लेकिन मुझे रिंग में भी वापस लौटना है और फ़िल्में भी करनी हैं। इसलिए मैं कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।

ज्ञात हो कि जॉन सीना का फ़िल्मी करियर भी ख़ासा लम्बा रहा है। वो पंद्रह से ज्यादा हिट फ़िल्मों में काम कर चुके हैं और कमाई के बारे में आप ना ही पूछें तो बेहतर है।