भारत की शेरनी, WWE रैसलर कविता देवी ने कहा कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों भारतीयों का दिल 1

भारत एक ऐसा देश है, जहाँ अभी तक WWE ने अपने पांव नहीं पसारे हैं। यहाँ इस रैसलिंग कंपनी के करोड़ों चाहने वाले मौजूद हैं। इसी कारण मार्च 2019 में ट्रिपल एच, भारतीय मार्केट में जगह बनाने के प्रयास करते हुए नज़र आयेंगे।

इससे न केवल कंपनी को बढ़ावा मिलेगा बल्कि भारतीय रैसलरों के लिए भी प्रोफेशनल रैसलिंग के दरवाज़े खुलने वाले हैं। कंपनी की डेवलपमेंट ब्रांड से जुड़ी भारतीय डीवा रैसलर कविता देवी ने WWE के साथ अपना अनुभव साझा किया है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सैथ रोलिंस का गुस्सा चरम पर, ब्रॉक लैसनर को तहसनहस करने की दी धमकी

युवाओं का सपना होगा पूरा

भारत की शेरनी, WWE रैसलर कविता देवी ने कहा कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों भारतीयों का दिल 2

कविता देवी ने कहा,

इस रैसलिंग कंपनी के नज़रिए से भारत, दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट प्रतीत होती है। करोड़ों प्रशंसक नियमित रूप से अपने चहेते रैसलरों को फॉलो करते हैं। वहाँ के युवा WWE में आने का सपना देखते हैं, मैं आशा करती हूँ कि आने वाले समय में यहाँ और भी भारतीय रैसलर जगह बनाने में सफ़ल होने जा रहे हैं।

बता दें कि कविता देवी कंपनी की डेवलपमेंट ब्रांड, NXT से जुड़ी हुई हैं। हालाँकि उन्हें अभी तक कुछ ख़ास मौके नहीं मिले हैं, प्रदर्शन ठीकठाक ही रहा है।

Advertisment
Advertisment

और पढ़ें: इस पूर्व चैंपियन रैसलर ने WWE के खिलाफ़ उठाई आवाज़, कम्पनी पर लगाया ये आरोप

रैसलमेनिया में कैसा रहा अनुभव

भारत की शेरनी, WWE रैसलर कविता देवी ने कहा कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ों भारतीयों का दिल 3

ज्ञात हो कि कविता देवी, रैसलमेनिया-34 में भी लड़ चुकी हैं। रैसलमेनिया रिंग में उतरने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा,

इसमें कोई संदेह नहीं कि वह मेरे लिए एक दिलचस्प लम्हा रहा। मेरी आँखों से आंसू रिस रहे थे, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मुझे कभी करोड़ों दर्शकों के सामने एक इंटरनेशनल इवेंट में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा भी या नहीं।

ट्रिपल एच ख़ुद इस बाबत पुष्टि कर चुके हैं कि भारतीय मार्केट पर WWE अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहता है। देखना दिलचस्प होगा कि मार्च 2019 में क्या बड़ी घोषणा होने जा रही है।