Mae Young Classic के दूसरे संस्करण के लिए रेसलर्स की खोजबीन शुरू, इस नये नाम से उतरेंगी कविता देवी 1

Mae Young Classic टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के लिए रेसलर्स की खोज शुरू कर दी गई है। जिसका पहला संस्करण, बीते वर्ष कैरी सेन ने जीता था।

कैरी सेन ने जीता था टूर्नामेंट

Mae Young Classic के दूसरे संस्करण के लिए रेसलर्स की खोजबीन शुरू, इस नये नाम से उतरेंगी कविता देवी 2

Advertisment
Advertisment

बता दें कि यह टूर्नामेंट WWE हॉल ऑफ़ फेमर Mae Young के नाम से आयोजित होने वाला एक रेसलिंग टूर्नामेंट है। जिसे WWE द्वारा प्रोमोट किया जाता है।

मौजूदा NXT चैंपियन हैं शायना बेज़्लर

Mae Young Classic के दूसरे संस्करण के लिए रेसलर्स की खोजबीन शुरू, इस नये नाम से उतरेंगी कविता देवी 3

ज्ञात हो कि कैरी सेन, यह टूर्नामेंट जीतते ही WWE के NXT ब्रांड के साथ जुड़ गयी थीं। वहीँ उप-विजेता रहीं शायना बेज़्लर अभी मौजूदा NXT चैंपियन हैं। जल्द ही मेन रोस्टर में कदम रख सकती हैं।

यूके डिवीज़न में रिंग में उतरेंगी टोनी स्टॉर्म

Mae Young Classic के दूसरे संस्करण के लिए रेसलर्स की खोजबीन शुरू, इस नये नाम से उतरेंगी कविता देवी 4

Advertisment
Advertisment

बीते वर्ष सेमी-फाइनलिस्ट रहीं टोनी स्टॉर्म ने भी हाल ही में WWE के साथ करार किया है। हालाँकि उन्होंने NXT के लिए नहीं बल्कि यूके डिवीज़न के लिए करार पर हस्ताक्षर किये गए हैं।

इस टूर्नामेंट में 32 रेसलर हिस्सा लेते हैं। हर मैच एक नाकआउट मैच होता है। यह इसलिए आयोजित करवाया जाता है। जिससे युवा रेसलरों को WWE जैसा बड़ा प्लेटफ़ॉर्म मिलने में आसानी हो।

एक रिपोर्ट के मुताबिक यह अनिवार्य नहीं है कि सभी नए रेसलरों को ही इसके लिए चयनित किया जाएगा। इसमें बीते साल रहे प्रतिभागी भी हिस्सा ले सकेंगे।

टूर्नामेंट का आयोजन, अगस्त के महीने में, फ्लोरिडा में स्थित फुल सेल लाइव-विंटर पार्क में किया जाएगा। जो कि दो सप्ताह तक चलेगा।

WWE में कदम रखने वाली पहली महिला रेसलर हैं कविता देवी

Mae Young Classic के दूसरे संस्करण के लिए रेसलर्स की खोजबीन शुरू, इस नये नाम से उतरेंगी कविता देवी 5

बता दें कि Mae Young Classic टूर्नामेंट के पहले संस्करण में भारतीय रेसलर, कविता देवी ने भी अपना जौहर दिखाया था। लेकिन वे न्यूज़ीलैंड की रेसलर ‘डाकोता काई’ से हारकर पहले ही राउंड में बाहर हो गयी थीं।

कविता WWE में कदम रखने वाली पहली भारतीय रेसलर हैं। वे अभी NXT में हार्ड केडी नाम से रिंग में उतरती हैं। इस बार भी कम से कम एक भारतीय रेसलर के यहाँ क्वालीफाई करने की उम्मीद जताई जा रही है।