jinder mahal

WWE इसी चीज़ पर निर्भर करती है कि किस रैसलर को प्रशंसकों द्वारा अधिक प्यार मिल रहा है और किसे नफ़रत भरे रवैये से देखा जा रहा है। इसी कारण बेबीफेस और हील रैसलरों की केटेगरी बनाई गयी हैं।

कुछ रैसलर ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपना पूरा करियर विलन किरदार में बिताया है। वहीँ सैथ रोलिंस और जॉन सीना जैसे रैसलरों को दुनिया भर में मौजूद रैसलिंग के प्रशंसक अपना चहेता रैसलर मानते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें हमेशा रिंग में उतरते ही बू किया जाता रहा है।

Advertisment
Advertisment

जरुर पढ़ें: WWE के ऐसे पांच जानलेवा मूव्स, जो हो जाने चाहिए प्रतिबंधित

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ रैसलरों पर चर्चा करने जा रहे हैं जिन्हें सबसे अधिक नापसंद करते हैं WWE फैन्स।

जिंदर महल

 

जब ये रैसलर उतरते हैं रिंग में, प्रशंसकों द्वारा पड़ती है गालियाँ 1

Advertisment
Advertisment

बेशक जिंदर महल पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। लेकिन इस बात से कोई अछूता नहीं है कि जिंदर महल के चाहने वालों की संख्या बेहद कम और बू करने वालों की संख्या काफ़ी अधिक है। इसके बावजूद ‘द मॉडर्न डे महाराजा, रिंग में अपनी जगह पक्की किये हुए हैं।

बैरन कॉर्बिन

जब ये रैसलर उतरते हैं रिंग में, प्रशंसकों द्वारा पड़ती है गालियाँ 2

बैरन कॉर्बिन का अभी तक का करियर विलन किरदार से होकर ही गुज़रा है। लेकिन रॉ एक्टिंग जनरल मैनेजर बनने का वह दौर उन्हें कंपनी का वह रैसलर बना चुका है, जिसे सबसे ज्यादा नापसंद किया जाता है।

और पढ़ें: ऐसे पांच योग्य रैसलर, जो कभी नहीं बन पायेंगे WWE वर्ल्ड चैंपियन

‘द मिज़’

जब ये रैसलर उतरते हैं रिंग में, प्रशंसकों द्वारा पड़ती है गालियाँ 3

द मिज़‘ एक ऐसी हस्ती है, जिसका रिंग में किरदार कुछ ख़ास प्रभावी नहीं है। लेकिन बैकस्टेज उनकी क्या अहमियत है, वह विन्स मैकमेहन ही जानते हैं।

खैर! उनका पूरा करियर विलन किरदार में ही गुज़रा है। क्राउड उन्हें लगातार बू ही करता रहा है, हालाँकि हाल ही में उन्होंने शेन मैकमेहन की मदद से बेबीफेस टर्न लिया है। अब जब भी वो रिंग में उतरेंगे, क्राउड का रेस्पोंस देखने योग्य बात होगी।

केविन ओवेन्स

जब ये रैसलर उतरते हैं रिंग में, प्रशंसकों द्वारा पड़ती है गालियाँ 4

केविन ओवेन्स, पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन रहे हैं। एक टॉप-कार्ड हील की भूमिका निभाना कोई आसान कार्य नहीं है। केविन ओवेन्स चाहे पूर्व चैंपियन रहे हैं, लेकिन थम्स-अप की जगह उन्हें हमेशा से ही थम्स-डाउन की प्रतिक्रिया हासिल हुई है।

ब्रे वायट

जब ये रैसलर उतरते हैं रिंग में, प्रशंसकों द्वारा पड़ती है गालियाँ 5

ब्रे वायट, इस लिस्ट में एक और टॉप-कार्ड हील रैसलर। ब्रे वायट की फैन फॉलोइंग भी अच्छी ख़ासी है, लेकिन रिंग के किरदार ने उन्हें दुनिया भर के लिए एक विलन बनाकर सामने खड़ा कर दिया है।