5 मौके जब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने बल से किया कई अविस्मरणीय काम 1

ब्रॉन स्ट्रोमैन किसी रैसलर से तो कहीं अधिक का औदा रखते हैं। एक मॉन्स्टर के रूप में WWE के जरिये उन्होंने रैसलिंग की दुनिया में अपनी ख़ास पहचान बनाई है। दिग्गज रैसलरों को रिंग में एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई बार मात दे चुके हैं।

अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई बार गाड़ियाँ पलटा चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ब्रॉन स्ट्रोमैन के सबसे ताकतवर लम्हे आपके सामने रखने जा रहे हैं। जिन्हें देख आपकी आँखें फटी की फटी रह जाएँगी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: इस कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन की जा सकती थी जान

ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो के बीच लड़ा गया मैच

2017 की एक मंडे नाईट रॉ लाइव इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो के मध्य स्टील केज मैच लड़ा गया। मैच तो ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिन के जरिये अपने नाम किया। लेकिन मैच ख़त्म होने के बाद स्ट्रोमैन ने बिग शो को ऐसा रनिंग पॉवरस्लैम दिया कि स्टील केज ही टूट कर नीचे गिर पड़ी।

रिंग को चीरते हुए नीचे जा गिरे रैसलर

ऐसा WWE के इतिहास में बहुत ही कम देखा गया है कि कोई रैसलर, रिंग को चीरते हुए रिंग के निचले हिस्से पर जा पहुंचे। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। स्ट्रोमैन ने केन पर रनिंग पॉवरस्लैम लगाया, लेकिन केन और स्ट्रोमैन रिंग को चीरते हुए नीचे जा गिरे। एरीना में मौजूद हजारों दर्शक अगले ही पल चौंक उठे।

और पढ़ें: WWE के इतिहास के पांच सबसे बेहतरीन फिनिशिंग मूव्स

Advertisment
Advertisment

रिंग का टूटना

WWE के इतिहास में ऐसा केवल तीन बार हुआ है जब किसी मैच के दौरान रिंग ही टूट गयी हो। 2017 में बिग शो और स्ट्रोमैन के बीच मैच लड़ा गया। स्ट्रोमैन ने रिंग कॉर्नर पर खड़े होकर बिग शो को सुपरप्लेक्स का शिकार बनाया। लेकिन दोनों का वजन करीब 750 पाउंड को भी लांघ रहा था। इस सुपरप्लेक्स से रिंग ही टूट कर नीचे गिर पड़ी।

WWE के मालिक की कार पलटा दी

इस लिस्ट में सबसे नया नाम। चौदह जनवरी, 2019 की मंडे नाईट रॉ लाइव इवेंट में स्ट्रोमैन का गुस्सा चरम पर था। यह मॉन्स्टर बैरन कॉर्बिन की तलाश में था और एलायस ने कहा कि वो विन्स मैकमेहन की गाड़ी में छिपा है।

इसी कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मिस्टर मैकमेहन की गाड़ी का दरवाजा तो तोड़ा ही और साथ में गाड़ी अपने दम पर पलटा दी थी। बता दें कि एक लिमोजिन कार का औसत वजन करीब 2200 किलोग्राम होता है।

कई टन वजनी ट्रक का पलटना

बीते वर्ष एक ऐसा लम्हा घटा जब स्ट्रोमैन ने कई टन वजनी ट्रक को ही पलटा दिया। इसका कारण यह था कि कर्ट एंगल ने इस मॉन्स्टर को कंपनी से ससपेंड कर दिया था। कर्ट एंगल के सामने ही स्ट्रोमैन ने पूरा ट्रक ही पलटा दिया था।