अफ्रीकन देशो में कारोबार बढ़ाने के लिए WWE ने इस कम्पनी के साथ की करोड़ो की डील 1
BEVERLY HILLS, CA - AUGUST 15: Professional wrestler Paul "Triple H" Levesque attends WWE & E! Entertainment's "SuperStars For Hope" at the Beverly Hills Hotel on August 15, 2013 in Beverly Hills, California. (Photo by Frazer Harrison/Getty Images for WWE)

WWE काफी तेजी से पूरी दुनिया में अपना कारोबार बढ़ा रही है. एक तरफ जहां एशियाई देशो में भारत का उसका कारोबार बढ़ रहा है तो वही कंपनी अब अफ्रीकन देशो में भी अपना कारोबार बढ़ाना चाह रही है. इसी कड़ी में उन्होंने अफ्रीकन के प्रसिद्ध ब्रॉडकास्ट कंपनी सुपर स्पोर्ट के साथ टीवी डील साइन की है.

अफ्रीकन देशो में कारोबार बढ़ाने के लिए WWE ने इस कम्पनी के साथ की करोड़ो की डील 2

Advertisment
Advertisment

अगर बात करे इस कॉन्ट्रैक्ट की तो इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत सुपरसपोर्ट कंपनी अफ्रीका के 50 देशो में WWE के लाइव एपिसोड टेलीकास्ट करेगी. कंपनी WWE के एपिसोड जिसमे रॉ और स्मैकडाउन समेत कई बड़े इवेंट दिखाएगी. WWE के बड़े इवेंट समरस्लैम और रेसलमेनिया भी इसमें शामिल है.

अफ्रीकन देशो में कारोबार बढ़ाने के लिए WWE ने इस कम्पनी के साथ की करोड़ो की डील 3

सुपर स्पोर्ट के चैनल s3, s4, s9 और s10 पर मंगलवार को रॉ और बुधवार को स्मैकडाउन के एपिसोड दिखाई जायेंगे. इस डील को सेलिब्रेट करने के लिए सुपर स्पोर्ट ने पहले ही रॉ और एपिसोड के कुछ पहले के शो टेलीकास्ट भी कर डाले.

अफ्रीकन देशो में कारोबार बढ़ाने के लिए WWE ने इस कम्पनी के साथ की करोड़ो की डील 4

Advertisment
Advertisment

सुपर स्पोर्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव का कहना था कि उनकी कंपनी इस डील से बहुत खुश हैं. उनकी कंपनी हमेशा से एथलिटो का पूरा सपोर्ट करने वाली कंपनियों में से एक हैं. अपने बयान में उन्होंने कहा कि वे अपने देश के लोगो को अपने नेटवर्क के जरिये मनोरंजित करते रहेंगे.

वही WWE के एग्जीक्यूटिव के वाइस प्रेसिडेंट का कहना था कि वे हमेशा से ऐसे कदम उठाते रहेंगे जिसके जरिये WWE के फैन्स को मनोरंजन मिलता रहे. ये डील भी उसी का एक छोटा सा हिस्सा है.