WWE से निकाले जाने के बाद अब कहाँ और क्या कर रहे हैं ये रेसलर? 1

इस बात को आप भी नहीं नकार सकते कि विन्स मैकमेहन की कंपनी बीते कुछ महीनों से मुसीबतों में घिरी हुई है। संन्यास ले चुके रेसलरों की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर रोज़ हजारों पोस्ट डाले जाते हैं। लेकिन नहीं! मजाल है जो मिस्टर मैकमेहन की कान पर जूं तक रेंगे।

इस लिस्ट में सीएम पंक, एल्बर्टो डेल रियो, राइबैक शामिल हैं, जो शायद WWE रिंग की अब सभी उम्मीदें खो चुके हैं। किसी न किसी कारण से इन्हें यह कंपनी छोड़नी पड़ी।किसी की उम्र उनकी फ़िटनेस पर हावी होने लगी थी तो किसी ने इस रेसलिंग कंपनी पर मुक़दमा तक ठोक दिया।

Advertisment
Advertisment

जरुर पढ़ें: 2018 में WWE ने की ये बड़ी गलतियाँ

जो भी कारण रहा हो, इस आर्टिकल में हम आपके सामने रख रहे हैं इन्हीं रेसलरों की लिस्ट। आख़िर WWE छोड़ने के बाद अब क्या कर रहे हैं ये रेसलिंग की दुनिया के बड़े नाम।

एल्बर्टो डेल रियो

WWE से निकाले जाने के बाद अब कहाँ और क्या कर रहे हैं ये रेसलर? 2

हालाँकि इस मेक्सिकन रेसलर ने 2014 में ही WWE छोड़ने का फ़ैसला कर लिया था। इसके बावजूद 2015 में इनकी वापसी हुई, अभी उनकी वापसी को पूरा एक साल भी नहीं हुआ था कि बिगड़ते संबंधों के कारण उन्हें कंपनी से बाहर निकाल फेंका गया।

Advertisment
Advertisment

फ़िलहाल वो एक इंडिपेंडेंट रेसलर हैं। जहाँ भी मौका मिलता है वो वहाँ का रुख कर लेते हैं। कुछ दिन उन्हें What Culture Pro Wrestling में लड़ते देखा गया। इस बीच वो World Association of Wrestling के वर्ल्ड हैवी-वेट चैंपियन भी रहे। उन्हें कुछ दिन इम्पैक्ट रेसलिंग में भी लड़ते देखा गया।

यह भी पढ़ें: उस भावुक रात के बाद से रोमन रेंस का इन्स्टाग्राम और ट्विटर एकाउंट पड़ा है खाली

राइबैक

WWE से निकाले जाने के बाद अब कहाँ और क्या कर रहे हैं ये रेसलर? 3

2014 से 2016, यह वह दौर रहा जब बड़े-बड़े नाम इस कंपनी से बाहर निकाल फेंके गए। राईबैक भी फ़िलहाल, इंडिपेंडेंट रेसलर हैं। उन्हें रिंग में उतरे एक साल से ऊपर का समय बीत चुका है।

उन्होंने अपना आख़िरी मैच, रेसलकेड सुपर शो इवेंट में 25 नवम्बर, 2017 को जो मर्करी के खिलाफ़ लड़ा, जहाँ उन्हें जीत हासिल हुई थी।

डैरेन यंग

WWE से निकाले जाने के बाद अब कहाँ और क्या कर रहे हैं ये रेसलर? 4

जनवरी 2017 में उन्हें अनपेक्षित तरीके से WWE से रिलीज़ कर दिया गया था। किसी भी रेसलिंग फैन के लिए यह एक बेहद ही चौंकाने वाला फ़ैसला रहा। टाइटस ओ निएल और यंग, टैग-टीम के रूप में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। फिर भी उन्हें कंपनी से बाहर निकाल दिया गया। यह कुछ समझ से परे ही रहा।

फ़िलहाल वो अमरीकी डोमेस्टिक रेसलिंग कंपनी, चिकारा का हिस्सा हैं। आख़िरी मैच उन्होंने बीते सितम्बर महीने में लड़ा, इस टैग-टीम मैच में उन्हें हार मिली।

वेड बैरट

WWE से निकाले जाने के बाद अब कहाँ और क्या कर रहे हैं ये रेसलर? 5

लगातार चोट से जूझता रहा यह रेसलर, मुख्य कारण यही था कि उन्हें WWE रिंग से रिलीज़ कर दिया गया। वो ख़ुद भी कह चुके हैं कि मैं वहाँ अच्छा महसूस नहीं कर रहा था, मैं भी खुश नहीं था कि मुझे लगातार चोट से जूझना पड़ रहा था।

फ़िलहाल वो अमरीकी रेसलिंग कंपनी, लूचा अंडरग्राउंड का हिस्सा बने हुए हैं। यही नहीं, वो वर्ल्ड ऑफ़ स्पोर्ट रेसलिंग से भी जुड़े हुए हैं, लेकिन एक रेसलर के तौर पर नहीं।

कोडी रोड्स

इन्हें खोना WWE का सबसे बड़ा नुकसान कहा जा सकता है। विन्स मैकमेहन ने कभी कोडी रोड्स को वह औदा दिया ही नहीं जिसके वो हक़दार थे।

WWE से निकाले जाने के बाद अब कहाँ और क्या कर रहे हैं ये रेसलर? 6

उन्होंने ऑल-इन नामक एक शो लांच करने की ठानी थी। लेकिन रेसलिंग एक्सपर्ट, डेव मेल्ज़र ने उन्हें चैलेंज तक कर दिया था कि इस शो के लिए वो दस हज़ार टिकटों की बिक्री भी नहीं कर पाएंगे।

लेकिन कोडी रोड्स की मेहनत रंग लायी और यह शो बहुत हिट रहा। अब कोडी रोड्स ऑल-इन के दूसरा इवेंट के आयोजन की तैयारियों में लगे हैं।