RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश, क्या रोमन को जीतना चाहिए था अपना मैच ? 1

इस आर्टिकल में जानिये इस बार रॉ में हुए मैचो का एकदम सटीक विश्लेषण.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश, क्या रोमन को जीतना चाहिए था अपना मैच ? 2

Advertisment
Advertisment

1.शुरुआत करते हैं ब्रोन स्ट्रोमैन और सेथ रोलिंस के मुकाबले से, यह मैच एक टिपिकल रेस्लिंग मैच की केटेगरी में आता है जहां दोनों ही रेस्लरो ने अपने अपने दम दिखाए. WWE ने इस मैच को कराके मात्र रॉ के ब्रांड को पूरा किया है. इस मैच में सेथ ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की पर वे ब्रोन की ताकत के आगे टिक ना सके और मैच हार गये.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश, क्या रोमन को जीतना चाहिए था अपना मैच ? 3

2. अगर बात करे रॉ के महिला डिवीज़न मैच की तो इसमें वापसी करने के बाद पहली बार मिक्की जेम्स किसी मुकाबले में दिखाई पड़ीं. उनका मुकाबला निया जैक्स के साथ था, WWE ने उन्हें निया जैक्स से भिड़ाकर काफी हद्द तक अपनी वाहवाही बटोरी है क्योंकि इससे निया जैक्स को एक नई और धमाकेदार स्टोरीलाइन मिल गयी वही फैन्स भी मिक्की जेम्स को ताकतवर रेस्लर से लड़ते हुए देखना चाहते थे.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश, क्या रोमन को जीतना चाहिए था अपना मैच ? 4

Advertisment
Advertisment

3. क्रूजरवेट डिवीज़न में कलिस्तो की एंट्री अचानक करवाकर WWE ने बड़ी गलती कर दी, पिछले तीन हफ्तों से गायब चल रहे कलिस्तो के बारे में कंपनी ने पहले कोई जानकारी नहीं दी थी और फिर अचानक से उन्हें एनजो अमोरे के खिलाफ उतार दिया गया जिससे फैन्स भी नराज़ दिखे. फैन्स इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि कंपनी ने ये फैसला क्या सोच कर लिया है.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश, क्या रोमन को जीतना चाहिए था अपना मैच ? 5

4. बहुत समय से कॉर्पोरेट सूट-बूट में दिखने वाले टाईटस ओ नील आखिरकर रिंग में लड़ते हुए दिखे. उनको वापस लाकर भी कंपनी ने गलती कर दी क्योंकि वे अपने कॉर्पोरेट रोल को काफी अच्छे से निभा रहे थे वही रिंग में लड़ते वक़्त  वे उतने अच्छे नहीं दिखे जितने दिखने चाहिए थे.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश, क्या रोमन को जीतना चाहिए था अपना मैच ? 6

5. इस बार रोमन रेन्स का मुकाबला मिज़ से इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए था, इस मैच का रिजल्ट निकलने से पहले ही शेमस और सिजारो की जोड़ी ने इस मैच में दखल दे दिया जिससे मैच डिसक्वालीफाई कर दिया गया. WWE का ये पैतरा काफी हद्द तक सही रहा क्योंकि इससे शील्ड की वापसी को और ज्यादा बल मिलेगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि शील्ड का मुकाबला अब इन्ही तीनो रेस्लरो से होगा.