स्टीव ऑस्टिन ने रोमन रेन्स को लगातार मिल रही हार के बाद दिया सलाह, नये रोल में नजर आयेंगे रोमन 1

WWE रेसलिंग लीजेंड स्टीव ऑस्टिन ने रोमेन रेंस को लेकर एक ख़ास प्रतिक्रिया दी है। 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने रोमेन रेंस को एक हील रेसलर में तब्दील होने की सलाह दी है।

स्टीव ऑस्टिन ने रोमन रेन्स को लगातार मिल रही हार के बाद दिया सलाह, नये रोल में नजर आयेंगे रोमन 2

Advertisment
Advertisment

 

मौकों को भुनाने में पूरी तरह रहे हैं नाकाम

घी अगर सीधी ऊँगली से ना निकले तो ऊँगली टेढ़ी कर लेनी चाहिए। स्टीव ऑस्टिन ने रोमेन को कामयाबी की एक और सीढ़ी चढ़ने के लिए यही तरीका अपनाने को कहा है।

बता दें कि रोमेन को चैंपियनशिप जीतने के लिए ब्रोक लेसनर के खिलाफ लगातार मौके मिल रहे हैं। लेकिन उन मौकों को भुनाने में वे पूरी तरह नाकाम रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

स्टीव ऑस्टिन ने रोमन रेन्स को लगातार मिल रही हार के बाद दिया सलाह, नये रोल में नजर आयेंगे रोमन 3

 

एक हील रेसलर के तौर पर खुद को बदलना होगा

‘स्टीव ऑस्टिन शो’ के हालिया एपिसोड में उन्होंने यह बात रखी। बैकलैश में हुए समोआ जो बनाम रोमेन रेंस मैच को लेकर ही स्टीव ने यह टिप्पणी की है। समय आ गया है कि रोमेन को अब एक हील रेसलर में तब्दील हो जाना चाहिए। इस सफ़र में सफलता पाने का यही एकमात्र तरीका उनके पास बचा है।

ज्ञात हो कि रोमेन रेंस को WWE में अब 8 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। ‘द शील्ड’ नामक टीम के ज़रिये WWE में कदम रखने वाले रेंस का लगभग पूरा करियर एक बेबीफेस रेसलर के तौर पर बीता है।

स्टीव ऑस्टिन ने रोमन रेन्स को लगातार मिल रही हार के बाद दिया सलाह, नये रोल में नजर आयेंगे रोमन 4

हालाँकि यह पूरी तरह WWE पर निर्भर करता है कि वे रोमेन को किस किरदार में बनाए रखना चाहते हैं। बता दें कि जबसे रॉ और स्मैक-डाउन अलग हुए हैं। रोमेन रेंस कोई भी वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत सके हैं। जहाँ ज्यादातर उनका सामना WWE के बीस्ट कहे जाने वाले ब्रोक लेसनर से ही हुआ है।

MMA में वापसी कर सकते हैं ब्रोक लेसनर

हालाँकि अब ख़बरें हैं कि ब्रोक लेसनर MMA में वापसी कर सकते हैं। WWE को संभव ही एक हील रेसलर की जरुरत पड़ने वाली है। स्टीव ऑस्टिन का इशारा भी कुछ उसी तरफ़ है।

स्टीव ऑस्टिन ने रोमन रेन्स को लगातार मिल रही हार के बाद दिया सलाह, नये रोल में नजर आयेंगे रोमन 5

अगर रोमेन रेंस को और सफलता पानी है। तो उन्हें भी स्वीकार करना होगा कि उन्हें अब प्रशंसकों की कोई सहानुभूति की ज़रूरत नहीं। तीन बार का यह वर्ल्ड चैंपियन लगातार ब्रोक लेसनर से मात खाता आ रहा है।