रेफरी ने मानी ब्रोक लेसनर और रोमेन रेंस मैच में हुआ था बेईमानी, फिर भीड़ सकते है ये दिग्गज 1

रॉयल रम्बल बेशक बीते कल की बात हो गयी हो, लेकिन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में हुए ब्रोक लेसनर बनाम रोमेन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर अभी भी WWE महकमे में जंग छिड़ी हुई है।

रेफरी ने मानी ब्रोक लेसनर और रोमेन रेंस मैच में हुआ था बेईमानी, फिर भीड़ सकते है ये दिग्गज 2

Advertisment
Advertisment

दरअसल बात यह है कि रॉयल रम्बल में हुए लेसनर और रेंस, स्टील केज मैच के अंतिम दौर में रेंस ने ब्रोक को स्पीयर लगाया और स्टील केज टूटकर निचे गिर पड़ा। ब्रोक लेसनर स्टील केज के ऊपर जा गिरे और रोमेन रेंस लेसनर के ऊपर। रेफरी ने मैच के अंत का इशारा देकर ब्रोक लेसनर को विजेता घोषित किया। इसके बाद ब्रोक का कहना था कि उनका पैर ज़मीन से पहले टकराया, तो उन्हीं को विजेता घोषित किया जाना चाहिए।

रेफरी ने मानी ब्रोक लेसनर और रोमेन रेंस मैच में हुआ था बेईमानी, फिर भीड़ सकते है ये दिग्गज 3

लेकिन इतनी आसानी से यह जंग कहाँ खत्म होने वाली थी, मैच के रेफरी रहे चैड पेटन ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मुझे पता है कि मैंने गलत निर्णय लेते हुए ब्रोक को विजेता घोषित किया और इसके लिए मैं माफ़ी चाहता हूँ। लेसनर पहले केज से बाहर निकले, और मैं दोनों रेसलरों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित था’।

Advertisment
Advertisment

अब ख़बरें है कि रोमेन रेंस को ब्रोक के खिलाफ उतरने का एक और मौका मिल सकता है। अगस्त में होने वाले WWE मेन इवेंट में दोनों एक बार फिर भीड़ सकते हैं।

हालाँकि WWE द्वारा ब्रोक को अभी तक समर स्लैम इवेंट में भाग लेने का ऑफर नहीं दिया गया है। यह भी संभव है कि ब्रोक अपना ‘WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल’ का बचाव, जून में होने वाले ‘मनी इन द बैंक’ इवेंट में करें।

रेफरी ने मानी ब्रोक लेसनर और रोमेन रेंस मैच में हुआ था बेईमानी, फिर भीड़ सकते है ये दिग्गज 4

पूर्व UFC चैंपियन दूसरी बार ‘मिक्स्ड मर्शिअल आर्ट्स’ यानी MMA का रुख कर सकते हैं। जुलाई में होने वाले ‘स्टाईपी मिओसिक बनाम डेनियल कोर्मिएर’ के विजेता से ब्रोक का सामना हो सकता है।

बता दें कि रेस्लमेनिया 33 में ब्रोक ने बिल गोल्डबर्ग के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल का बचाव किया था और अभी तक उनका वर्चस्व कायम है।