TOP 5: ये हैं रोमन रेन्स के करियर की अब तक की पांच सबसे बड़ी जीत, आप भी जाने किस नंबर पर आपकी फेवरेट फाइट 1

रोमन रेन्स को लेकर WWE के प्लान्स किसी से छुपे नहीं है, कंपनी उन्हें अब अपना नया चेहरा बनाना चाहती है और इसी कड़ी में उन्हें बार बार बड़े मैचो में उतारा जा रहा है. आज हम आपको उनके करियर की पांच सबसे बड़ी जीतो के बारे में बताने जा रहे हैं.

5. रॉयल रम्बल ( 2015 ) 

Advertisment
Advertisment

TOP 5: ये हैं रोमन रेन्स के करियर की अब तक की पांच सबसे बड़ी जीत, आप भी जाने किस नंबर पर आपकी फेवरेट फाइट 2

इस जीत को रोमन रेन्स के लॉन्चपैड की तरह देखा जा सकता है, उन्होंने साल 2015 में रॉयल रम्बल जीतकर अपने करियर को बड़ा बूस्ट दिया था. इस मैच में उन्होंने छह रेस्लरो को रिंग के बाहर किया था और लास्ट वाले रेस्लर को सुपरमैन पंच देकर रिंग से बाहर किया था.

4. शेमस ( साल 2015 )

TOP 5: ये हैं रोमन रेन्स के करियर की अब तक की पांच सबसे बड़ी जीत, आप भी जाने किस नंबर पर आपकी फेवरेट फाइट 3

Advertisment
Advertisment

यह मैच किसी पे पर व्यू में नहीं हुआ था बल्कि रॉ के एपिसोड में हुआ था. इस मैच में रोमन रेन्स ने शेमस को हराया था और दूसरी बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे. इस मैच की ख़ास बात ये थी कि उन्होंने मैच के बाद माइक पर फैन्स को थैंक्स कहा था जिससे एरीना में बैठे लोगो ने उनके लिए खूब तालियाँ बजाई थी.

3. रेसलमेनिया 32 

TOP 5: ये हैं रोमन रेन्स के करियर की अब तक की पांच सबसे बड़ी जीत, आप भी जाने किस नंबर पर आपकी फेवरेट फाइट 4

इस बार रोमन रेन्स का मुकाबला ट्रिपल एच से था, यह मुकाबला रीमैच भी कहा जा सकता था क्योंकि रेसलमेनिया 32 से तुरन्त पहली वाली रॉ में ट्रिपल एच ने धोखे से रोमन को हराकर WWE यूनिवर्सल टाइटल जीत ली थी. इस धमाकेदार मैच में रोमन ने कई सारे स्पीयर देकर ट्रिपल एच को हरा दिया और इसी के साथ वे तीसरी बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गये.

2. नो मर्सी ( साल 2017 )

TOP 5: ये हैं रोमन रेन्स के करियर की अब तक की पांच सबसे बड़ी जीत, आप भी जाने किस नंबर पर आपकी फेवरेट फाइट 5

इस मुकाबले को ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, इस बार उनका मुकाबला जॉन सीना से था. यह मैच रोमन रेन्स के करियर के लिए बहुत ही महत्व रखता था. इस मैच को भी रोमन रेन्स ने जीत लिया और मैच के बाद जॉन सीना ने भी रोमन का सपोर्ट किया. इस मैच के बाद सीना ने कहा कि उन्होंने रोमन को अपनी विरासत सौपी है.

1.रेसलमेनिया 33

TOP 5: ये हैं रोमन रेन्स के करियर की अब तक की पांच सबसे बड़ी जीत, आप भी जाने किस नंबर पर आपकी फेवरेट फाइट 6

रोमन रेन्स के करियर का ये अब तक का सबसे बड़ा मैच था, इस बार उनका मुकाबला अंडरटेकर से था. इस मुकाबले में उन्होंने सबको चौकाते हुए अंडरटेकर को हरा दिया था. इस मैच के बाद से ही रोमन रेन्स पर अंडरटेकर का करियर खत्म करने के आरोप लगने लगे पर इस जीत से रोमन रेन्स के करियर को जरुर फायदा होगा.