रोमन रेंस को मिला ह्यूमैनिटेरियन लीग अवार्ड, बच्चों के चेहरे पर इस तरह लाई ख़ुशी 1

WWE सुपर-स्टार, रोमन रेंस को उनके नेक कामों के लिए ह्यूमैनिटेरियन लीग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट कर ख़ुशी ज़ाहिर की है, कि इस अवॉर्ड से सम्मानित होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

बता दें कि रोमन रेंस नियमित रूप से चैरिटी और कई नेक कामों के लिए सुर्ख़ियों का कारण बने रहते हैं। ख़ासकर बच्चों के साथ वक़्त बिताना उन्हें बेहद पसंद है।

Advertisment
Advertisment

ट्वीट के ज़रिये किया ESPN का धन्यवाद

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि,

इस अवॉर्ड का अपना अलग ही महत्व है। लोगों के चेहरे पर ख़ुशी लाने का ज़रिया बनना, एक अलग ही ख़ुशी की अनुभूति देता है।

क्या है ह्यूमैनिटेरियन लीग?

रोमन रेंस को मिला ह्यूमैनिटेरियन लीग अवार्ड, बच्चों के चेहरे पर इस तरह लाई ख़ुशी 2

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इंग्लिश राइटर, हेनरी सॉल्ट ने इसकी स्थापना 1891 में की थी। ये लीग अब पूरे विश्व भर में अधर्म के ख़िलाफ़ लड़ाई को लेकर चर्चाओं का विषय बनी रहती है।

वहीँ अनाथ बच्चों से लेकर, बेघर व गरीब लोगों की सहायता करती है।

Advertisment
Advertisment

WWE क्यों नहीं ढ़ालती रोमन को हील के किरदार में

रोमन रेंस को मिला ह्यूमैनिटेरियन लीग अवार्ड, बच्चों के चेहरे पर इस तरह लाई ख़ुशी 3

ये हम एक व्यंगात्मक टिपण्णी कर रहे हैं कि क्यों WWE, रोमन रेंस को हील किरदार में नहीं ढालती। नेक कामों, गरीब, अनाथों और बच्चों की सहायता करने के लिए हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले रोमन।

यह भी एक कारण हो सकता है, क्यों WWE, रोमन को हील(फैन्स की नज़र में बुरा) रेसलर नहीं बनाती।