रॉयल रम्बल स्पेशल: कभी नहीं टूट सकता रॉयल रम्बल मैच का यह रिकॉर्ड 1

रॉयल रम्बल 2019 इवेंट की तैयारियां चरम पर हैं। आख़िरकार जिस मैच का पूरे विश्व को इंतज़ार था, वह इस मैच में होने जा रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ा जाना है। उम्मीद है कि यह एक क्लीन मैच होगा और लैसनर को ‘द मॉन्स्टर अमंग मेन’ की ताक़त का अंदाज़ा भी इसी इवेंट में लगेगा।

खैर! यह रॉयल रम्बल इवेंट का एक दूसरा पहलू है। सबसे दिलचस्प मैच रॉयल रम्बल मैच होगा, जहाँ तीस अलग-अलग रैसलर एक दूसरे के खिलाफ़ रिंग में लड़ते नज़र आयेंगे। रॉयल रम्बल के इतिहास में एक ऐसा भी रैसलर रहा है जो मात्र एक सेकेंड के भीतर रिंग से बाहर हो चला।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बीते एक महीने में तीन दिग्गज रैसलरों ने दिया WWE को धोखा

किसके नाम है यह अनचाहा रिकॉर्ड?

मौका था 2009 रॉयल रम्बल मैच। सांटिनो मारेला 28 वें नंबर पर रिंग में उतरे। कोबरा मैन, रिंग में दाखिल ही हुए थे कि रेड मॉन्स्टर केन पहले से ही उनके लिए तैयार थे। सांटिनो मारेला को अपने पैरों पर खड़े होने का भी मौका नहीं मिला कि केन ने टॉप-रोप के ऊपर से सांटिनो मारेला को बाहर धकेल दिया।

केवल एक ही सेकेंड बीता था कि सांटिनो मारेला के नाम यह बेकार सा दिखने वाला रिकॉर्ड जुड़ गया। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद कभी टूट नहीं पायेगा। क्योंकि एक सेकेंड से कम समय में किसी रैसलर को रिंग से बाहर धकेलना नामुमकिन है।

और पढ़ें: 2019 में टूट सकते हैं WWE के ये पांच बड़े रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

इससे पहले यह रिकॉर्ड वारलॉर्ड के नाम था। 1989 के रॉयल रम्बल मैच में उन्हें मात्र दो सेकेंड के भीतर ही रिंग से बाहर फेंक दिया गया। बीस साल वारलॉर्ड के नाम यह रिकॉर्ड 2009 में सांटिनो मारेला के नाम जुड़ चला और कभी नहीं टूट सकेगा।