रेसलमैनिया 32 के बाद WWE में अंडरटेकर के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे थे, और विंस मैकमोहन और अंडरटेकर के बीच अनबन की खबरें आ रहीं थी.
डेल रियो और पेज के बाद अब ईवा मरीय को भी WWE ने किया प्रतिबंधित, कारण काफी चौकाने वाला
लेकिन अब खबरें आ रहीं हैं, कि अंडरटेकर जल्द ही WWE में वापसी कर सकते हैं, और अंडरटेकर शायद समर स्लैम में ही हमे नजर आ सकते हैं.
समर स्लैम में वापसी कर अंडरटेकर अगले साल होने वाले रेसलमैनिया के लिए अपने मैच के लिए फ्यूड तैयार कर सकते हैं. WWE ने 30 दिनों के लिए एल्बर्ट डेल रियो और उनकी गर्लफ्रेंड पेज कों किया प्रतिबंधित
रिपोर्ट के मुताबिक, अंडरटेकर समर स्लैम में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना के बीच होने वाले मैच में खलल डाल सकते हैं, और जॉन सीना के साथ अगले साल रेसलमैनिया मैच की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
जॉन सीना समर स्लैम के बाद WWE से थोड़े दिनों का ब्रेक लेने वाले हैं, जों उनके और अंडरटेकर के बीच फ्यूड के लिए सहीं होगा.
WWE SMACKDOWN रिजल्ट : 16 अगस्त 2016
अगर अंडरटेकर अगले साल रेसलमैनिया में मैच खेलते हैं, तो उनके करियर का ये 25वां रेसलमैनिया होगा. और जॉन सीना के साथ अपना आखिरी मैच अंडरटेकर खेल सकते हैं, और रेसलिंग से संन्यास ले सकते हैं.
अब देखना होगा, कि अंडरटेकर अपना आखिरी मैच कब खेलते हैं.