WWE हॉल अॉफ फेम ट्रिश ट्राट्स एक महान महिला रेसलर रहीं हैं. ट्रिश जीतनी उपलब्धि महिलाओं में WWE में शायद ही किसी ने हासिल की हो. अब कुछ दिनों पहले दिए इंटरव्यू में ट्रिश ने शाशा बैंक्स के उपर अपनी राय रखी हैं.
ट्रिश ने कहा, “मेरे लिए शाशा एक स्टार हैं. शाशा के पास वो सबकुछ हैं जो एक रेसलर के पास चाहिए. शाशा रिंग में कमाल की रेसलर हैं, और उनके अंदर एक जज्बा हैं.”
जब ट्रिश से पुछा गया कि, क्या आप शाशा के खिलाफ मैच खेलना चाहेंगे? तब ट्रिश ने कहा कि, “कोई ऐसा हो जो मुझे चैलेंज करे, जो सामने से आकर मुझे चैलेंज दे, और महत्वपूर्ण बात ये हैं कि, फैन्स क्या देखना चाहते हैं, अगर उनकी हां हैं तो मेरी भी हां रहेगी.”
शाशा ने आगें कहा कि, “मै नतालया के खिलाफ मैच खेलना जरूर चाहुंगी. मैनें उनके खिलाफ कभी काम नहीं किया, लेकिन वो ऐसी दिवास हैं जो हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं.”
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, क्या ट्रिश WWE में फिर से वापसी करेगी? और क्या वे शाशा के खिलाफ मैच खेलेगी? ये काफी मजेदार होगा.