आप सभी को पता ही हैं कि, WWE ब्रान्ड स्पिल्ट जल्द ही आएगा, जिससे WWE में एक नये बदलाव की शुरूआत होगी.
ब्रान्ड की खबर जब आयी तब ये कयास लगाए गये कि, NXT के कई बड़े सुपरस्टार्स जल्द ही रॉ और स्मैकडाउन में दिखेंगे.
इसमे सबसे बड़ा नाम फिन बालोर का हैं, और ऐसी उम्मीद हैं कि, फिन बालोर जल्द ही WWE के मुख्य द्वार में पदार्पण करेंगे.
दूसरा नाम बायले का हैं. बायले जबसे NXT वुमन्स चैम्पियनशिप हारी हैं, तबसे उनके पदार्पण की उम्मीद लगाई जा रहीं हैं.
साथ ही अमेरिकन अल्फा भी हैं, जो कुछ ही दिन पहले NXT टैग टीम चैम्पियनशिप हारे हैं.
नाकामुरा और अॉस्टिन एरीज भी 2 ऐसे बड़े रेसलर हैं, जो भी ड्राफ्ट के समय WWE में अपना पदार्पण कर सकते हैं.
लेकिन अभी कुछ तय नहीं हुआ हैं, और जो भी तय होगा, वो बड़ा ही मजेदार होगा.