इस वजह से जिंदर महल को मिलनी चाहिए WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जगह! 1

दो नवम्बर को होने वाली WWE क्राउन जुअल इवेंट में WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भी आयोजित होना है। जिसके लिए चार रेसलर पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। इनमें जॉन सीना, कर्ट एंगल, जैफ़ हार्डी और रैंडी ऑर्टन शामिल हैं। क्या जिंदर महल हो सकते हैं इस दौड़ में शामिल।

जल्द ही बाकी चार रेसलर भी इसके लिए क्वालीफाई कर जायेंगे। एक रेसलर है, जिस पर हम इस आर्टिकल में चर्चा करने जा रहे हैं। वह है भारतीय WWE रेसलर और पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन, जिंदर महल।

Advertisment
Advertisment

क्या मिलनी चाहिए जिंदर महल को WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जगह?

बीते कुछ समय से ‘द मॉडर्न दे महाराजा’, जिंदर महल को एक जॉबर के रूप में प्रयोग में लाया जा रहा है। आख़िर क्यों हो रहा है ऐसा? आख़िरकार जिंदर महल एक पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन है।

इस वजह से जिंदर महल को मिलनी चाहिए WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जगह! 2

गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उन्हें मौका तो मिला और चैंपियन भी बने। लेकिन आलोचकों ने उन्हें आड़े-हाथों लेना शुरू कर दिया और कहा, कि वो चैंपियन बनने के लायक हैं ही नहीं।

इसमें कोई दो राय नहीं कि जिंदर महल के पास एक बेहतरीन फिनिशिंग मूव है। हालाँकि उनकी साइड-किक, कुछ हद तक एक खतरनाक मूव है। लेकिन यह जिंदर महल को रिंग में अपने विपक्षी रेसलरों के खिलाफ़ और ज्यादा घातक सिद्ध करती है।

Advertisment
Advertisment

रोमन रेंस के साथ फियूड के बाद से बदल चुका है किरदार

इस वजह से जिंदर महल को मिलनी चाहिए WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जगह! 3

‘मनी इन द बैंक’ में रोमन रेंस के खिलाफ़ हुए मुक़ाबले के बाद से जिंदर महल का किरदार पूरी तरह बदल चुका है। जहाँ वो एक सीरियस किरदार में ढले हुए थे। अब उन्हें देखकर ऐसा बिलकुल नहीं लगता कि वो पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन रहे भी हैं या नहीं।

आख़िरी मैच में वो 8 अक्टूबर को हुई WWE रॉ लाइव इवेंट में एलिशिया फॉक्स के साथ मिक्स्ड टैग-टीम बना, फिन बैलर और बैली की टीम के खिलाफ़ रिंग में उतरे।