RUMOUR: हेल इन द सेल मैच से पहले शेन मैकमोहन के सामने आई बड़ी मुसीबत, इस वजह से नराज़ हुए बाकी रेस्लर्स 1

शेन मैकमोहन का अगला मुकाबला हेल इन द सेल में केविन ओवन्स से होगा और यह मुकाबला बाकी मैचो की तरह ही धमाकेदार होने की संभावना है पर खबर आ रही है कि कुछ रेस्लर्स शेन मैकमोहन से नराज़ चल रहे हैं.

हेल इन द सेल मैच 

Advertisment
Advertisment

RUMOUR: हेल इन द सेल मैच से पहले शेन मैकमोहन के सामने आई बड़ी मुसीबत, इस वजह से नराज़ हुए बाकी रेस्लर्स 2

शेन मैकमोहन के करियर की एक ख़ास बात रही है और वो है हेल इन द सेल केज मैच से ऊपर से कूदना, उनके फैन्स हर बार की तरह इस बार भी उनसे कुछ ऐसे ही धमाके की उम्मीद लगा रहे हैं. उनका मुकाबला केविन ओवन्स से होगा, आपको बता दे कि केविन ओवन्स वही रेस्लर हैं जिन्होंने शेन के पिता विन्स मैकमोहन पर हमला किया था जिसके बाद से यह मैच कुछ ज्यादा ही पर्सनल बन गया है.

करते हैं धमाकेदार स्टंट्स 

RUMOUR: हेल इन द सेल मैच से पहले शेन मैकमोहन के सामने आई बड़ी मुसीबत, इस वजह से नराज़ हुए बाकी रेस्लर्स 3

Advertisment
Advertisment

जैसा की हमने आपको बताया कि शेन मैकमोहन के बारे में एक चीज बड़ी ही मशहूर है और वो हैं केज से कूदना. उन्होंने जब पहली बार WWE रिंग में कदम रखा था तब भी वे ऐसे ही स्टंट्स दिखाकर फैन्स को हैरानी में डाल देते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ऐसे ही स्टंट्स करके वे WWE के लिए मोटा मुनाफा कमा कर देते हैं. एक बात और गौर करने वाली है कि वे साल में सिर्फ कुछ ही मैचो में दिखाई देते हैं.

रेस्लर्स हैं नराज़ 

RUMOUR: हेल इन द सेल मैच से पहले शेन मैकमोहन के सामने आई बड़ी मुसीबत, इस वजह से नराज़ हुए बाकी रेस्लर्स 4

रेस्लिंग न्यूज़ आब्जर्वर की खबर की माने तो कुछ रेस्लर्स शेन मैकमोहन से नराज़ चल रहे हैं. रेस्लरो का कहना है कि शेन मैकमोहन रोस्टर में बहुत ही कम बार लड़ते हैं इसके वाबजूद उन्हें कुछ ज्यादा ही तबज्ज्जो दी जाती है. रेस्लरो ने ये भी आरोप लगाये कि वे कभी कभी विन्स मैकमोहन के बेटे होने का फायदा उठाते हैं जिससे बाकी रेस्लरो के करियर को काफी नुकसान हो रहा है.

स्पेशल ट्रीटमेंट  

RUMOUR: हेल इन द सेल मैच से पहले शेन मैकमोहन के सामने आई बड़ी मुसीबत, इस वजह से नराज़ हुए बाकी रेस्लर्स 5

रेस्लरो का कहना है कि शेन मैकमोहन साल में सिर्फ दो तीन फाइट्स लड़ने के वाबजूद उन्हें मेन इवेंट मैच में उतारा जाता है जबकि वे कई सालो से लड़ रहे हैं उन्हें कभी कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है.