WWE NEWS: क्रिसमस और न्यू इयर पर इवेंट कराने पर कुछ रेस्लर नहीं है कंपनी से खुश, दे सकते हैं WWE को आखिरी समय पर धोखा 1

WWE हमेशा से ही फैन्स को एंटरटेन करने के लिए जानी जाती रही है भले चाहे उसे इसके लिए कुछ भी करना पड़े पर अब खबर आ रही है कि WWE एक कदम से रेस्लरो के लिए मुसीबत खड़ी हो गयी है और कंपनी का इसके लिए भुगतना भी पड़ सकता है.

ये है वो एलान 

Advertisment
Advertisment

 

WWE NEWS: क्रिसमस और न्यू इयर पर इवेंट कराने पर कुछ रेस्लर नहीं है कंपनी से खुश, दे सकते हैं WWE को आखिरी समय पर धोखा 2

दरअसल, कुछ ही दिनों पहले WWE की तरफ से ये एलान किया गया था, कि इस बार कंपनी फैन्स को एंटरटेन करने के लिए क्रिसमस डे और न्यू इयर पर भी शो करेगी, जिसके लिए तमाम रेस्लर्स लड़ते हुए दिखाई देंगे. इस ऐलान के बाद जहां फैन्स खुश दिखे, वही रेस्लरो के लिए अब बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है.

बिताना चाहते हैं परिवार के साथ समय 

Advertisment
Advertisment

WWE NEWS: क्रिसमस और न्यू इयर पर इवेंट कराने पर कुछ रेस्लर नहीं है कंपनी से खुश, दे सकते हैं WWE को आखिरी समय पर धोखा 3

तमाम रेस्लरो का यही कहना है, कि वे हमेशा की तरह इस बार भी क्रिसमस और न्यू इयर की छुट्टियां अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताना चाहते थे पर अब कंपनी के इस मूव की वजह से ऐसा नहीं हो पायेगा. खबर तो यहां तक है कि कुछ सीनियर रेस्लरो ने इस फैसले के खिलाफा आवाज़ तक उठाई है.

शायद ना दिखे 

WWE NEWS: क्रिसमस और न्यू इयर पर इवेंट कराने पर कुछ रेस्लर नहीं है कंपनी से खुश, दे सकते हैं WWE को आखिरी समय पर धोखा 4

कुछ रेस्लरो का साफ़ कहना है कि वे इस फैसले में शायद शामिल ना हो पाए, वही कंपनी का अपने रेस्लरो को साफ़ सन्देश है कि वे कैसे भी इन दो दिनों के लिए कंपनी के लिए मौजूद रहे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि कुछ रेस्लर्स कंपनी को धोखा दे सकते हैं और WWE के इस फैसले पर पूरी तरह पानी फेर सकते हैं.

परिवार वाले नहीं है खुश 

WWE NEWS: क्रिसमस और न्यू इयर पर इवेंट कराने पर कुछ रेस्लर नहीं है कंपनी से खुश, दे सकते हैं WWE को आखिरी समय पर धोखा 5

इस खबर के आते ही जाहिर है कि रेस्लरो के परिवार वाले भी खुश नहीं होंगे. उन्होंने कंपनी के खिलाफ ज्यादा कुछ तो नहीं कहा पर उनके एक्शन से पता लग गया कि वे खुश नहीं है. हार्डी बॉयज की पत्नियो ने तो साफ़ साफ़ इस फैसले के खिलाफ अपनी नाराज़गी जाहिर की.