स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 1

इस लेख के माध्यम से हम आपके पास तक लेकर आये हैं, दिनभर का स्पोर्ट्स अपडेट. यहाँ आप सिर्फ एक ही नजर में खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर आसानी से पढ़ सकेंगे.

आइये डालते हैं, एक नजर शुक्रवार, 29 सितम्बर से जुड़ी हर एक बड़ी खबर पर-

Advertisment
Advertisment

~ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 2

गुरूवार, 28 सितम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का चौथा मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवर के खेल में मात्र पांच विकेट के नुकसान पर 334 रनों का एक शानदार स्कोर खड़ा किया.

टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (94) और डेविड वार्नर (124) रनों की अद्दभुत पारियां खेली. टीम इंडिया के लिए उमेश यादव सबसे अधिक चार विकेट लेने में सफल रहे.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सामने मैच जीतने के लिए 335 रनों का एक विशाल लक्ष्य था. भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही शंदर्ण हुई थी, लेकिन देखते ही देखते कब मैच टीम की मुट्टी से निकल पता ही नहीं चला. टीम इंडिया अपने 50 ओवर के खेल में 313/8 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 21 रनों से हार गयी.

~ फुटबाल : भारतीय यू-17 कोच ने कहा, कई टीमों पर दबाव बना सकती है टीम

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 3

भारत में फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत में अब केवल आठ दिन शेष रह गए हैं और ऐसे में भारतीय टीम के मुख्य कोच लुइस नोर्टन डी-माटोस का कहना है कि अगर खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता और ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेंगे, तो वह किसी भी टीम पर दबाव बना सकती है. माटोस ने कहा कि “भारतीय टीम छह अक्टूबर को अपने पहले मैच के लिए तैयार है.”

माटोस ने कहा,

“ये खिलाड़ी बहुत अच्छे से जानते हैं कि फीफा जैसे टूर्नामेंट में राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने का असली मतलब क्या होता है. इस अवसर को हासिल करने की भावनाओं से खिलाड़ी भलिभांति परिचित हैं.”

~ हमारी टीम ने भी खराब प्रदर्शन नहीं किया: विराट कोहली 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 4

बेंगलुरु एकदिवसीय में मिली 21 रन के हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बात करते हुए कहा, कि

“आज मेहमान आॅस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शऩ किया. उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैं कहूँगा कि हमने भी खराब खेल का प्रदर्शऩ नहीं किया, लेकिन सिर्फ दुर्भाग्यवश हमारी टीम आज आॅस्ट्रेलिया टीम के सामने पिछड़ गयी. चाहे नतीजा कुछ भी हो, लेकिन मैं एक बात जरुर कहूँगा, कि यह मैच एक अच्छी खेल भावना के साथ खेला गया एक शानदार क्रिकेट मैच था.”

~ शतरंज : आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट में हरिका की एक और हार

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 5

भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली काफी प्रयास के बाद भी आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट के पांचवें राउंड में हंगरी की ग्रैंड मास्टर एना रुडोल्फ से हार गईं. विश्व की 10वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने सफेद मोहरों से खेलते हुए आक्रमक शुरुआत की और अपनी विपक्षी पर शुरुआत में ही दबाव बना लिया.

हरिका की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है। हार के बाद उन्होंने कहा, “शुरुआती दौर में मैं अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद मैंने अपनी चालों के लिए अधिक समय लिया और खराब समय में मैंने कुछ गलत चालें चल दीं जिससे खेल बराबरी पर आ गया.”

~ इंडिया रेड ने जीता दिलीप ट्रॉफी का ख़िताब 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 6

लखनऊ में खेला जा रहा दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला इंडिया रेड की टीम ने दिनेश कार्तिक की अगुवाई में 163 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया. फाइनल में टीम ने सुरेश रैना की इंडिया ब्लू की टीम को पटखनी दी. दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने अपने खेल से सभी का दिल जीता.

वाशिंगटन ने मैच में कुल 120 (88 और 42) रन बनाये और कुल 11 विकेट (पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 6) में हासिल किये. सुंदर को ‘मैन ऑफ़ द मैच‘ का अवार्ड भी मिला.

~ हमें अधिक से अधिक अवसर बनाने होंगे : गुरप्रीत

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 7

भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम को गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधु ने कहा कि भारत के लिए फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन बड़े सम्मान की बात है. गुरप्रीत ने कहा कि भारत को इस टूर्नामेंट के आयोजन से अधिक से अधिक अवसर हासिल करने होंगे.

गोलकीपर गुरप्रीत ने कहा,

“भारत को अधिक से अधिक अवसर हासिल करने होंगे और इसे फुटबाल की बेहतरी के लिए इस्तेमाल करना होगा। देश के, फुटबाल खिलाड़ियों और खेल के प्रशंसकों के लिए इसका आयोजन सम्मान की बात है. मुझे लगता है कि फीफा टूर्नामेंट में खेलेने का मौका पाने वाले ये खिलाड़ी बेहद भाग्यशाली हैं। उम्मीद है कि मैं भी ऐसा मंच हासिल कर सकूं। इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को उनके करियर के विकास में मदद मिलेगी। आशा है कि वे इस अनुभव को सही दिशा में लेकर जाएं।

~ बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को किया गया सस्पेंड, खतरे में करियर 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 8

इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए बिस्टल बार में लड़ाई करना काफी भारी पड़ रहा हैं. हाल में ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने जारी बयान में कहा है कि जब तक वो पहले से ही कोई नोटिस नही देते है तब तक उन्हें किसी भी तरह के चयन के लिए उपलब्ध नही माना जाएँगे.

एलेक्स हेल्स को भी बार में हुई लड़ाई के बाद सस्पेंड कर दिया गया हैं. आप को बता दे कि बेन स्टोक्स के साथ हुई लड़ाई में वो भी वहां मौजूद थे.जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को वेस्ट इंडीज के खिलाफ हो रही सीरीज के चौथे मैच में टीम में शामिल नही गया था.

बार में हुई लड़ाई के बाद ईसीबी ने अपने जारी बयान में कहा है कि जब तक बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स पहले से हमे किसी भी तरह का कोई भी नोटिस नही देते है तब हम उन्हें टीम के चयन के लिए उपलब्ध नही माना जाएंगा.

~ उमर अकमल पर गिरी गाज अब इस लीग में खेलने पर भी लगा प्रतिबंद 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 9

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल की परेशानीयां कम होने की बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुख्य कोच मिकी आर्थर के साथ चल रहे विवाद के कारण अकमल पर तीन मैचों का बैन और दस लाख रूपये का जुर्माना लगाया था.

साथ ही बोर्ड ने अब अकमल को दो महीनों तक विदेशी टी ट्वेंटी लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से भी इंकार कर दिया हैं. इसी के चलते अब वह बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी ट्वेंटी लीग में नहीं खेल सकेंगे.

यूईएफए यूरोपा लीग में कोलोग्ने ने क्रवेना को हराया

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 10

कोलोग्ने को यूरोपा लीग के नए फुटबाल सीजन में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लीग के ग्रुप-एच में गुरुवार रात खेले गए मैच में क्रवेना ज्वेजदा क्लब ने कोलोग्ने को 1-0 से मात दी. इस मैच में पहले ही हाफ में रिचमोंड बोआके ने गोल कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

क्रवेना भले ही इस मैच में दूसरा गोल लेकर बढ़त हासिल नहीं कर पाई हो, लेकिन उसने कोलोग्ने को भी अपने मजबूत डिफेंस के दम पर दूसरा गोल दागने नहीं दिया और अंत में 1-0 से जीत हासिल की.

~ अश्विन खेल सकते हैं रणजी, लेकिन ऐसा तभी होगा जब….

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 11

मौजूदा समय में रविचन्द्रन अश्विन भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. आप सही की जानकारी के लिए बटा दे, कि अगले हफ्ते 6 अक्टूबर से रणजी की शुरुआत होने जा रही हैं.

जिसके लिए ऐसा माना जा रहां हैं, कि शायद अश्विन तमिलनाडु से खेलते हुए दिखाई दे. जब इस बारे में तमिलनाडु के मुख्य चयनकर्ता एस शरत से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि

“अगर अश्विन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए नहीं खेलते है, तो हम उन्हें 6 अक्टुबर को होने वाले मैच में अपनी टीम में शामिल करेंगे.”

~ WWE के पूर्व रेस्लर जैक स्वैगर ने जताई कंपनी में वापस आने की इच्छा 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 12

हाल में ही दिए इंटरव्यू में जैक स्वैगर ने तमाम चीजो पर बात की पर जिस दिन ने सबका ध्यान खींचा वो था, उनकी WWE में उनकी वापसी. दरअसल इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी रिंग वापसी की उम्मीद जताई और कहा हैं, कि वे फिर से WWE में आकर फैंस को खुश करना चाहते हैं.

जैक के अनुसार फ़िलहाल वे रेस्लिंग से दूर रहना चाहते हैं, पर अगर उन्हें वापस WWE में लिया जाता हैं, तो वे इसके लिए तैयार हैं.

क्लार्क ने मैक्सवेल को बाहर करने पर उठाए सवाल 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 13

चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ द्वारा विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल बाहर करने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2015 विश्वकप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने सवाल उठाए है.

क्लार्क ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में मैक्सवेल को बाहर करने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ व ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैनजमेंट की जमकर आलोचना की है.

माइकल क्लार्क के अनुसार,

“हाँ, मैं जानता हूं, कि मैक्सवेल ने पिछले दो वनडे मैच में रन नहीं बनाये थे, लेकिन मुझे नहीं लगता, कि मैक्सवेल को चौथे वनडे मैच से बाहर किया जाना चहिये थे. मैक्सवेल एक मैच विनर खिलाड़ी है और बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली है, इसलिए उसे टीम से बाहर करने का कोई औचित्य नहीं बनता था.”

~ सीएम पंक नहीं लड़ना चाहते अब और रेस्लिंग 

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 14

खबरों की माने तो WWE को छोड़कर जाने वाले रेस्लर सीएम पंक अब और ज्यादा रेस्लिंग नहीं लड़ना चाहते. आपको बता दे, कि WWE को छोड़कर जाने के बाद वे UFC में नजर आये थे.

जहाँ पहले ही मैच में वे हार गये थे और उसके बाद उन्हें कोई दूसरी फाइट नहीं मिली. हालाँकि पंक के दोस्त अभी भी चाहते हैं, कि वह वापस रेस्लिंग की दुनिया की तरह आये और अपना दमदार खेल दिखाए.

~ प्रो कबड्डी लीग : यू मुम्बा से हारे बेंगलुरू बुल्स

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 15

त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में मुम्बा ने बेंगलुरू को 30-42 से मात दी. बेंगलुरू की टीम एक बार फिर कप्तान रोहित कुमार पर निर्भर हो कर खेल रही थी। उनके अलावा उसका और कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। रोहित ने 12 अंक लिए. मुम्बा ने बेंगलुरू पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा.

बेंगलुरू ने सातवें मिनट तक ही उस पर 7-4 से बढ़त ले ली थी. इस बढ़त को बेंगलुरू कम नहीं कर पाई और पहले हाफ के अंत तक मुम्बा ने 23-13 की बढ़त ले ली थी. दूसरे हाफ में बेंगलुरू अपने खेल में सुधार नहीं कर पाई और लगातार अंक गंवाती रही। मुम्बा ने इस हाफ में भी बेंगुलरू को बैकफुट पर ही रखा.

हालांकि बेंगलुरू ने इस हाफ में 17 अंक लिए, लेकिन वह मुम्बा को रोकने में असफल साबित रही. अंत में मुम्बा ने आसानी से जीत हासिल की. मुम्बा के लिए काशिलिंग ने 17 अंक लिए जबकि सुरिंदर सिंह ने छह और कप्तान अनूप कुमार ने पांच अंक लिए.

ब्राजील की अदालत ने गोलकीपर की सजा कम की

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 16

पूर्व प्रेमिका की हत्या के मामले में आरोपी ब्राजील फुटबाल के गोलकीपर ब्रूनो फर्नादेस की जेल की सजा को कम कर दिया गया है. साल 2013 में फर्नादेस को 22 साल और तीन माह की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसमें 18 माह कम कर दिए गए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अदालत में दायर किए गए दस्तावेंजों के मुताबिक न्यायाधीशों के एक पैनल ने अपील के बाद फैसला लिया की ब्रूनो की सजा को 22 और तीन माह से घटाकर 20 साल नौ माह कर दिया है. इस फैसले के अनुसार, फर्नादेस को 2031 में जेल से रिहा कर दिया जाएगा.

~ केन ने बताये रिंग में अपनी वापसी के प्लान्स  

स्पोर्ट्स राउंड अप: एक नजर में पढ़े शुक्रवार, 29 सितम्बर की खेल से जुड़ी हर एक बड़ी खबर 17

फ़िलहाल WWE से दूर चल रहे केन ने अपनी रिंग वापसी के बारे में बात की. उन्हें मुताबिक जैसे ही WWE को उनके लिए कोई अच्छी स्टोरीलाइन दिखाती हैं, वैसे ही वे अपनी रिंग में वापसी करेंगे. केन के अनुसार फैंस उनके बहुत अधिक मिस कर रहे हैं.

केन ने कहा, कि “फ़िलहाल तो वे राजनीती में अपना हाथ आजमा रहे हैं और WWE के बाद इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उन्होंने ब्रोन को अपना पसंदीदा रेस्लर बताया हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.