WWE के बारे में लोगो के बिच फैली दस गलत धारणाये 1

विश्व कुश्ती महासंघ ( डब्ल्यूडब्ल्यूई ): wwe ने बहुत अच्छी तरह से अपने काम किया है, जिसकी वजह से उसके  आज दुनिया भर में लाखों प्रशंसक हैं . रेस्लिंग ने अपनी तरकीबों व् दिलचस्प प्रतिद्वन्दितावो से लोकप्रियता बटोरी है.

इस खेल जगत के भीतर की घटनाओं के मंचन को (जिनमे प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा, प्रतिद्वंद्विता और रिश्तों को भी शामिल किया जाता है), बाहर दुनिया में ऐसे दिखाना कि जैसे वह सब कुछ असली है उसे ‘कीफ़ाबे’ कहते हैं. वहीँ इस खेल में और भी शब्द हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते जैसे ‘फेस और हील’.

Advertisment
Advertisment

फेस उस पहलवान के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो एक अच्छे आदमी के रूप में माना जाता है जबकि हील शब्द बुरे आदमी के रूप में चित्रित पहलवान के लिए इस्तेमाल होता है. अधिकतर लोग इस खेल को लेकर कुछ गलत धारणाएं रखते हैं आइये जानते हैं क्या है वो धारणाये जो आपके बिच ब्यापत है-

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...