ऐसे खतरनाक रेस्लर्स जिन्होंने रिंग में सामने वाले रेस्लरो के करियर ही खत्म कर दिए 1

इस आर्टिकल में जानिये उन रेस्लरो के बारे में जिन्होंने सामने वाले रेस्लरो के करियर ही खत्म कर दिए.

5.शाशा बैंक और पेज 

Advertisment
Advertisment

ऐसे खतरनाक रेस्लर्स जिन्होंने रिंग में सामने वाले रेस्लरो के करियर ही खत्म कर दिए 2

एक लाइव इवेंट के दौरान शाशा बैंक ने पेज के ऊपर एक ऐसी जोरदार किक मारी जिससे उनकी गर्दन चोटिल हो गयी. बाद में मेडिकल रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया कि उनकी गर्दन की चोट गंभीर हैं और उन्हें लड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. पेज का रेस्लिंग करियर इसी चोट के बाद खत्म हो गया है.

4.स्टिंग और सेथ रोलिंस 

ऐसे खतरनाक रेस्लर्स जिन्होंने रिंग में सामने वाले रेस्लरो के करियर ही खत्म कर दिए 3

Advertisment
Advertisment

अब बात करते हैं स्टिंग की. साल 2014 में डेब्यु करने वाले स्टिंग का WWE करियर बहुत ही छोटा रहा. साल 2015 में हुई नाईट ऑफ़ चैंपियंस में उनका मुकाबला सेथ रोलिंस से हुआ. इस मैच में सेथ ने स्टिंग को टर्नबकल पर दे मारा जिससे वे चोटिल हो गये. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ा.

3.गोल्डबर्ग और ब्रेट हार्ट 

ऐसे खतरनाक रेस्लर्स जिन्होंने रिंग में सामने वाले रेस्लरो के करियर ही खत्म कर दिए 4

कोई फैन सोच भी नहीं सकता कि एक किक से किसी रेस्लर का करियर खत्म हो सकता है लेकिन यह सच है. साल 1991 में एक मैच के दौरान गोल्डबर्ग ने ब्रेट हार्ट के चेहरे पर गलती से असली की किक मार दी. वह किक इतनी ज्यादा खरतनाक थी कि उनको अपनी गर्दन का ऑपरेशन कराना पड़ा और नतीजतन उन्होंने ना चाहते हुए भी रिटायरमेंट ले लिया.

2.स्टोन कोल्ड और ओवन हार्ट 

ऐसे खतरनाक रेस्लर्स जिन्होंने रिंग में सामने वाले रेस्लरो के करियर ही खत्म कर दिए 5

यह चोट शायद स्टोन कोल्ड को हमेशा खलेगी. साल 1997 में समरस्लैम के दौरान ओवन हार्ट ने स्टोन कोल्ड के ऊपर पाइलड्राईवर लगा दिए लेकिन यह मूव सही से लग नहीं पाया. इस मूव के चलते स्टोन कोल्ड की गर्दन टूट गयी और फिर वे कभी भी पूरी तरह से फिट होकर रेस्लिंग नहीं कर पाए.

1.एडी गिरैरो और एज 

ऐसे खतरनाक रेस्लर्स जिन्होंने रिंग में सामने वाले रेस्लरो के करियर ही खत्म कर दिए 6

साल 2001 के दौरान एडी गिरैरो ने एज को लैडर के ऊपर से मूव लगाया जिसमे एज की गर्दन टूट गयी. यह मैच बीच में ही खत्म करना पड़ा और उन्हें ऑपरेशन कराना. इसी चोट के चलते उन्होंने रिटायरमेंट लिया था.