ये हैं वो रेस्लर्स जो इस बार की रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे, हैं कई चौकाने वाले नाम 1

इस आर्टिकल में जानिए उन रेस्लरो के बारे में जो इस बार की रेसलमेनिया से रहेंगे दूर.

5.सामोआ जो 

Advertisment
Advertisment

ये हैं वो रेस्लर्स जो इस बार की रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे, हैं कई चौकाने वाले नाम 2

शुरुआत करते हैं सामोआ जो के नाम से. वे जनवरी महीने में चोटिल हो गये थे, उन्हें पैर में चोट लग गयी थी जिसकी वजह से वे WWE रिंग से दूर हो गये. उनके चाहने वालो को जानकर दुख होगा कि वे इस बार की रेसलमेनिया में लड़ते हुए नहीं दिखाई देंगे.

4.ब्रे वायट 

ये हैं वो रेस्लर्स जो इस बार की रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे, हैं कई चौकाने वाले नाम 3

Advertisment
Advertisment

यह नाम काफी चौकाने वाला लगता है क्योंकि वे मौजूदा समय में ब्रे वायट के साथ लड़ रहे हैं जिसमे वे हार भी चुके हैं. उनको लेकर अभी तक WWE ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि वे किस मैच में लड़ते हुए दिखाई देंगे. कयासों की माने तो WWE इस बार उन्हें रेसलमेनिया से दूर रहने के लिए कह सकती है.

3.केन 

ये हैं वो रेस्लर्स जो इस बार की रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे, हैं कई चौकाने वाले नाम 4

अब नाम आता है केन का. केन इस समय WWE से जॉबर रेस्लर के तौर पर जुड़े हुए हैं. उनको रेसलमेनिया में लड़ने को लेकर भी संदेह बना हुआ है. केन जल्द ही मेयर पद का चुनाव लड़ने वाले हैं और इसी वजह से वे इस बार की रेसलमेनिया को मिस कर सकते हैं.

2.डीन अम्ब्रोस 

ये हैं वो रेस्लर्स जो इस बार की रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे, हैं कई चौकाने वाले नाम 5

इस लिस्ट में एक और चोटिल रेस्लर का नाम आता है और वो है डीन अम्ब्रोस का. डीन अम्ब्रोस पिछले साल दिसम्बर में चोटिल हो गये थे और उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि वे छह महीनो के लिए रिंग से दूर हो गये हैं. वे इस बार की रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे.

1.क्रिस जेरिको 

ये हैं वो रेस्लर्स जो इस बार की रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे, हैं कई चौकाने वाले नाम 6

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि क्रिस जेरिको एक दिग्गज रेस्लर हैं. वे WWE के साथ साथ कई और अलग अलग रेस्लिंग कंपनियों के फैन्स में भी मशहूर हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि वे इस बार की रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे.