ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन की दोस्ती से जुड़ी बेहद ही दिलचस्प बातें 1

ब्रॉक लैसनर रिंग में बेहद ख़तरनाक रवैया अपनाते हैं, इसीलिए बहुत से रेसलर उनके खिलाफ़ रिंग में उतरने से कतराते हैं। आज से नहीं, यह बीस्ट दो दशकों से WWE का सबसे बड़ा हील रेसलर माना जाता रहा है। पॉल हेमन, उनके रिंग एडवोकेट ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी सालों से बेहद ही अच्छे दोस्त रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर की दोस्ती से जुड़ी कुछ बेहद ही दिलचस्प बातें। रेसलमेनिया-30 में ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ने के बाद, ‘द डेड मैन’ की और भी धुनाई करना चाहते थे, लेकिन पॉल हेमन ने ऐसा नहीं होने दिया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: आपके दिल पर राज करने वाली ये डीवा रेसलर पहले से ही हैं शादीशुदा

रेसलमेनिया-30 में हो सकती थी ख़तरनाक सी दिखने वाली घटना

paul heyman

रेसलमेनिया-30 में ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक का अंत किया था। हालाँकि लैसनर ने एक इंटरव्यू में ख़ुलासा किया था कि वो अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक का अंत नहीं करना चाहते थे।

एक और सच है, जो सालों तक लोगों से छुपा रहा। पॉल हेमन ने एक दफ़ा यह माना कि लैसनर उस मैच में अंडरटेकर की इतनी पिटाई करना चाहते थे कि वो किक-आउट न कर सके। पॉल हेमन के बहुत समझाने के बाद लैसनर रिंग में उतरे थे।

Advertisment
Advertisment

ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक के बेहद करीब रहे हैं पॉल

ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन की दोस्ती से जुड़ी बेहद ही दिलचस्प बातें 2

यह बात पूरी तरह सत्य है कि जिस तरह पॉल हेमन, लैसनर के सच्चे दोस्त माने जाते रहे हैं। उसी तरह सीएम पंक के भी बेहद ही अच्छे दोस्त रहे हैं। लेकिन पंक और लैसनर के बीच ऐसे किन्हीं संबंधों की कभी पुष्टि नहीं हो सकी।

और पढ़ें: रोमन रेन्स के नाम दर्ज है ये अनचाहा रिकॉर्ड, ब्रॉक लैसनर से कहीं पीछे

पॉल हेमन के लिए यह है गर्व की बात

paul heyman

पॉल हेमन उन चुनिन्दा हस्तियों में से एक हैं जिन्हें ब्रॉक लैसनर बेहद पसंद करते हैं और ख़ास मानते हैं। हेमन, एक इंटरव्यू में इस बाबत ख़ुलासा कर चुके हैं कि लैसनर को ज्यादा लोगों से मिलना पसंद नहीं है। लैसनर का घर भी ऐसी जगह है, वहाँ कोई पार्सल भी बहुत ही मुश्किलों से पहुँच पाता है।

पॉल हेमन के बिना WWE में वापसी से मना कर दिया था लैसनर ने

brock lesnar

ब्रॉक लैसनर ने 2012 में WWE में वापसी की थी। लेकिन आपको बता दें कि जब उन्हें वापसी का ऑफर दिया गया था तो उन्होंने बिना पॉल हेमन के WWE रिंग में कदम न रखने की कसम खाई थी। आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि लैसनर और हेमन कितने करीब रहे हैं।

कभी लैसनर से झूठ नहीं बोला हेमन ने

brock lesnar

इन दोनों का व्यक्तित्व भले ही एक-दूसरे से मेल ना खाता हो। लेकिन पॉल हेमन ने एक इंटरव्यू में ख़ुलासा किया था कि हम दोनों इसलिए एक-दूसरे के बेहद करीब इसलिए हैं क्योंकि, न तो मैंने आज तक उससे कभी झूठ बोला और ना उसने। सच की नींव पर खड़ी है हमारी दोस्ती।