किसने क्या कहा: "मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों WWE डीवाओं को मेल रेस्लरो के मुकाबले कम पैसे देती है" 1

WWE के ऊपर आये दिन आरोप लगते रहते हैं, कभी कोई मौजूदा रेस्लर आरोप लगाकर कंपनी की बुराई कर देता है तो कभी कोई पूर्व सदस्य कंपनी के ऊपर आरोप लगाकर WWE की बदनामी कर देता है. इसी कड़ी में खबर आ रही है कि कंपनी के पूर्व सदस्य ने कंपनी पर बड़े बड़े आरोप लगा दिए हैं.

होती रहती है कंपनी बदनाम 

Advertisment
Advertisment

किसने क्या कहा: "मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों WWE डीवाओं को मेल रेस्लरो के मुकाबले कम पैसे देती है" 2

WWE हमेशा अपनी इमेज को लेकर सजग रहती है, कंपनी नहीं चाहती कि उनका या उनके किसी रेस्लर का नाम किसी गलत चीजो में लिप्त पाया जाए, लेकिन इसके वाबजूद कंपनी के ऊपर आरोपों की छड़ी लगती रहती है. सीएम पंक का नाम उन पूर्व रेस्लरो में सबसे ऊपर आता है, जिन्होंने कंपनी छोड़ने के तुरंत बाद शब्दों के वार छोड़कर कंपनी को कहीं का नहीं छोड़ा था.

इस सदस्य ने लगाये आरोप 

किसने क्या कहा: "मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों WWE डीवाओं को मेल रेस्लरो के मुकाबले कम पैसे देती है" 3

Advertisment
Advertisment

WWE की पूर्व महिला मेक अप आर्टिस्ट स्टेला किन ने कंपनी के ऊपर बड़े आरोप लगाये हैं. उन्होंने ट्वीट करके कंपनी के ऊपर मेल रेस्लरो को ज्यादा तबज्जो देने के आरोप लगा दिए.

अपने ट्वीट में स्टेला ने कहा, कि कंपनी हमेशा ही मेल रेस्लरो को ज्यादा सैलरी देती है, जबकि डीवाओं को सैलरी के मामले में काफी पीछे रखा जाता है. स्टेला ने कंपनी के ऊपर भेदभाव करने के भी आरोप लगा दिए.

गौरतलब है कि स्टेला का नाम हॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी मेकअप आर्टिस्टो में भी आता है, उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए यह भी दलील दी, कि जहाँ निकी बेला जो सबसे ज्यादा सैलरी पाती हैं, उनका कंपनी साला 400,000 डॉलर देती है, वही टॉप मेल रेस्लर को कंपनी सालाना 12 मिलियन डॉलर्स देती है.