शर्मनाक: WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने अचानक ले लिया संन्यास, जब मांगा अपना आखरी रिटायरमेंट मैच तो मिला ये जवाब 1

WWE में कई ऐसी चीजे हो जाती हैं जिससे रेस्लर्स परेशान हो उठते हैं और सही तरीके से रिटायरमेंट सेरेमनी का होना इसी का एक हिस्सा है. खबर है कि WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने संन्यास ले लिया और साथ ही WWE पर बड़े आरोप तक लगा दिए.

हैं सेरेमनी का रिवाज

Advertisment
Advertisment

शर्मनाक: WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने अचानक ले लिया संन्यास, जब मांगा अपना आखरी रिटायरमेंट मैच तो मिला ये जवाब 2

अगर आप WWE के फैन हैं तो जानते होंगे कि कंपनी हमेशा ही अपने रेस्लरो को अच्छा रिटायरमेंट देने के लिए जानी जाती है. कंपनी ने कई ऐसे रेस्लरो को रिंग में सम्मान दिया है जिससे फैन्स के आखों में आंसू तक आ गये. फिर चाहे वो एज हो, शॉन माइकल हो या फिलहाल बीमार चल रहे रिक फ्लेयर हो, कंपनी ने सभी को सम्मानजनक सेरेमनी दी है.

ये हुए अचानक रिटायर 

शर्मनाक: WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने अचानक ले लिया संन्यास, जब मांगा अपना आखरी रिटायरमेंट मैच तो मिला ये जवाब 3

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड स्त्रोंगेस्ट मैन का दावा करने वाले मार्क हेनरी ने रिटायरमेंट लेना का फैसला कर लिया. इसकी जानकारी उन्होंने एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में दी.

मार्क हेनरी का कहना था कि उनके अब रिंग करियर के दिन लद गये हैं, अब वे शायद ही कभी रिंग में सामने वाले रेस्लरो के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई दे.

ऐसा रहा करियर 

शर्मनाक: WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने अचानक ले लिया संन्यास, जब मांगा अपना आखरी रिटायरमेंट मैच तो मिला ये जवाब 4

मार्क हेनरी साल 1996 से WWE से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपने करियर में ज्यादा टाइटल बेल्ट तो नहीं जीती पर फैन्स के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने इस पॉडकास्ट में कहा कि फैन्स का प्यार पाना किसी बेल्ट जीतने से ज्यादा अच्छा है. उन्होंने फैन्स को शुक्रिया भी अदा किया है.

आखिरी मैच 

शर्मनाक: WWE के इस बड़े सुपरस्टार ने अचानक ले लिया संन्यास, जब मांगा अपना आखरी रिटायरमेंट मैच तो मिला ये जवाब 5

जब उनसे उनके रिटायरमेंट मैच के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने WWE को इस मैच के बारे में बताया हुआ है पर अभी तक कंपनी का इसके बारे में कोई जवाब नहीं आया है, उनका कहना था कि उन्हें उम्मीद है कि WWE उन्हें एक आखरी मैच जरुर देगी और उन्हें सम्मानजनक रूप से विदा करेगी.