हुआ सालों बाद खुलासा अंडरटेकर को लेसनर, गोल्डबर्ग, सीना, रोमन से नहीं बल्कि इस रेसलर से लगता है सबसे ज्यादा डर 1

डब्लूडब्लूई में अगर भारतीय भाषा के हिसाब से अंडरटेकर को डब्लूडब्लूई का ‘भीष्म पितामाह’ कहा जाये तो गलत नहीं होगा. अंडरटेकर लगभग 25 साल से डब्लूडब्लूई में बने हुए है और डब्लूडब्लूई में राज कर रहे है.

अंडरटेकर के डब्लूडब्लूई के करियर इतिहास में शायद ही कोई ऐसा रेसलर होगा जिसे अंडरटेकर ने ना हराया हो. अंडरटेकर डब्लूडब्लूई के रेसलरो में सबसे निडर रेसलर भी माने जाते है और कहा जाता है कि वह डब्लूडब्लूई में किसी भी रेसलर से नहीं डरते है, लेकिन अब सालों बाद खुलासा हो गया है कि अंडरटेकर अपने डब्लूडब्लूई के करियर में एक रेसलर बहुत ज्यादा डरते थे.

Advertisment
Advertisment

रेवन से डरते थे डैडमैन ‘द अंडरटेकर’

हुआ सालों बाद खुलासा अंडरटेकर को लेसनर, गोल्डबर्ग, सीना, रोमन से नहीं बल्कि इस रेसलर से लगता है सबसे ज्यादा डर 2

डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे खतरनाक रेसलर माने जाने वाले डैडमैन ‘द अंडरटेकर’ को सिर्फ एक रेसलर से डर लगता था और वो रेसलर रेवन थे. रेवन के खतरनाक लुक्स और गुस्से से लाल आंखे व उनकी अजीबोगरीब हरकतों से कई रेसलर खौफ खाते हैं, जिनमें अंडरटेकर भी शामिल थे.

खुद किया था खुलासा

Advertisment
Advertisment

रिटायरमेंट के बाद रेवन ने खुद को खुलासा करते हुए कहा कि अंडरटेकर उनसे डरते थे, हालांकि बाद में अंडरटेकर का यह डर खत्म हो गया और उन्होंने रेवन से बुरी तरह बदला लिया था. रेवन कहते हैं कि इस सब के बावजूद अंडरटेकर उनके फेवरेट हैं.

सनकी नाम से पुकारते थे लोग 

हुआ सालों बाद खुलासा अंडरटेकर को लेसनर, गोल्डबर्ग, सीना, रोमन से नहीं बल्कि इस रेसलर से लगता है सबसे ज्यादा डर 3

8 सितंबर 1964 को अमेरिका में जन्में रेवन डब्ल्यूसीडब्ल्यू, टीएनए और डब्ल्यूडब्ल्यूई में स्टार रेसलर रहे है. लेकिन सभी लोग उन्हें सनकी कहते हैं. वो अजीबोगरीब बिहेवीयर और ड्रेस अप के कारण अक्सर में चर्चा में रहते थे, कई बार वे सड़े हुए कचरे को लेकर रिंग में आ जाते थे और अपने विपक्षी में गंदगी लगा दिया करते थे.

डब्ल्यूडब्ल्यूई के खिलाफ कर दिया था केस

हुआ सालों बाद खुलासा अंडरटेकर को लेसनर, गोल्डबर्ग, सीना, रोमन से नहीं बल्कि इस रेसलर से लगता है सबसे ज्यादा डर 4

एक बार सनक में रेवन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के खिलाफ ही केस कर दिया था, रेवेन डब्ल्यूडब्ल्यूई द्वारा रेसलर्स को दी जा रही सुविधाओ से नाखुश थे. एक दौर ऐसा था जब रेवन एक फाइट के बाद गायब हो गए थे और अफवाहे उड़ी की उनकी मौत हो गई है, लेकिन रेवन ने अंडरटेकर की तरह ही डब्ल्यूडब्ल्यूई में दोबारा वापसी की.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul