किसने कहा: "अगर WWE मुझे वापस बुलाती है तो मैं खुशी-खुशी वापस जाने के लिए तैयार हूँ" 1

WWE के रेस्लर्स भले ही कितने ही प्रोफेशनल क्यों ना हो लेकिन एक बार जब वह रेस्लर कंपनी से बाहर चला जाता है तो वह कंपनी के लिए बहुत कुछ गलत बोल देता है जिससे कंपनी की आलोचना होती है. इसी कड़ी में खबर है कि कुछ ऐसा ही करने वाले एक रेस्लर ने WWE में फिर से आने की ख्वाहिश जताई है.

अक्सर विवादित होती हैं विदाई 

Advertisment
Advertisment

vince-mcmahon

WWE में कई ऐसे रेस्लर्स हुए हैं जिनकी विदाई इतनी ज्यादा विवादित रही है कि कंपनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. सीएम पंक का नाम उन रेस्लरो में सबसे ऊपर आता है जिनकी WWE से विदाई हद्द से ज्यादा विवादित थी. पंक तो आज भी WWE के खिलाफ बोलते हुए दिखते हैं वही कंपनी हमेशा ही इन आरोपों से बचती हुई नजर आई है ताकि विवाद और ज्यादा आगे ना बढ़े.

यह रेस्लर आना चाहता है WWE में 

किसने कहा: "अगर WWE मुझे वापस बुलाती है तो मैं खुशी-खुशी वापस जाने के लिए तैयार हूँ" 2

Advertisment
Advertisment

हाल ही में एक पॉडकास्ट में रायबैक नजर आये जिन्होंने इस बात की ख्वाहिश जताई है कि वे फिर से WWE के रिंग में लड़ना चाहते हैं. इस पॉडकास्ट में रायबैक ने साफ़ किया कि भले ही उनक WWE से बहुत ज्यादा विवाद रहे हो, लेकिन आज भी उनके कई ऑफिसियल से अच्छे ताल्लुकात है. अपने बयान में रायबैक ने कहा कि WWE में एक कहावत बड़ी ही मशहूर है कि इसमें कुछ भी हो सकता है और इसी कड़ी में वे भी आने वाले समय में रिंग में दोबारा लड़ते हुए दिख सकते हैं.

उगलते रहते हैं जहर 

किसने कहा: "अगर WWE मुझे वापस बुलाती है तो मैं खुशी-खुशी वापस जाने के लिए तैयार हूँ" 3

आपको जानकर हैरानी होगी कि रायबैक ने साल 2016 में अलविदा कहने के बाद आये दिन WWE के खिलाफ बोलते रहते हैं और वे कई बार मौजूदा रेस्लरो के साथ साथ चेयरमैन विन्स मैकमोहन को अपना निशाना बनाते रहते हैं. रायबैक के ऊपर तो कई WWE के अधिकारीयों ने कोर्ट केस तक किया हुआ है.