WWE में अंडरटेकर की अहमियत और इज्जत से सभी फैन्स अच्छी तरह से वाखिफ हैं, वे अब जरुर WWE रिंग में नजर नहीं आते पर इसका मतलब ये नहीं कि उनका रुतबा खत्म हो गया.
शानदार करियर
इस रेस्लर का नाम बताने से पहले आपको बता दे कि अंडरटेकर का करियर सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है, अपने लम्बे करियर में उन्होंने कई ऐसे रेस्लरो को हराया है जो फैन्स सोच तक नहीं सकते, कई बार तो फैन्स को एंटरटेन के नाम से ही खुद को घायल करवा लिया. उनको कई बार ऑपरेशन और सर्जरियों से गुजरना पड़ा पर उनके जज्बा आज भी कायम है.
देते रहते हैं सीख
WWE फैन्स को ये मालूम होना चाहिए की अंडरटेकर जब भी WWE के बैकस्टेज में होते हैं वे हमेशा ही रेस्लरो को सीख देते नजर आते हैं. कई रेस्लरो ने खुद ये दावा किया है, कि वे अंडरटेकर को लड़ते देख ही रेसलिंग की दुनिया में आये हैं. कई मौको पर अंडरटेकर खुद नये टैलेंटेड रेस्लरो के पास जाकर सीख देते हुए नजर आये हैं.
“अंडरटेकर ने सिखाया बहुत कुछ”
एक इंटरव्यू में इस रेस्लर ने अंडरटेकर की खुल के तारीफ़ की. उनके मुताबिक वे अंडरटेकर के सामने बहुत ही छोटे हैं और उनकी तारीफ में कुछ बोलने के वे लायक नहीं है. इस रेस्लर ने कहा है कि अंडरटेकर ने उन्हें सिखाया है कि एक रेस्लर को खुद को हमेशा बदलते रहना चाहिए वर्ना धीरे धीरे फैन्स उनसे नफरत करने लग जाते हैं.
ये है वो रेस्लर
ब्रे वायट ही वो रेस्लर हैं, जिन्होंने अंडरटेकर की तारीफों के पुल बांधे हैं. उनके मुताबिक अंडरटेकर एक ऐसे रेस्लर हैं जिन्हें फैन्स अपनी जिन्दगी में कभी नहीं भूल सकते, ब्रे के मुताबिक WWE की पहचान अंडरटेकर से ही शुरू होती है उन्ही पर खत्म. उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि जब उन्हें ठीक लगेगा वो खुद रिटायर हो जायेंगे.
Related posts
Quick Look!
उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज अलग टीम हो जाती है, अपने आईपीएल साथी कीरोन पोलार्ड के बारे में रोहित शर्मा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर…