किसने कहा: "कैमरों की वजह से मुझे रेस्लिंग करने में होती है बड़ी दिक्कत, कंपनी निकाले कुछ उपाय वर्ना..." 1

WWE के रेस्लर्स कुछ भी कर गुजर जाने के लिए जाने जाते हैं ताकि फैन्स एंटरटेन हो सके पर फैन्स को जानकर हैरानी होगी, कि यही रेस्लर्स बहुत ही छोटी छोटी चीजो से परेशान हो जाते हैं.

रेसलिंग स्टाइल है अलग 

Advertisment
Advertisment

किसने कहा: "कैमरों की वजह से मुझे रेस्लिंग करने में होती है बड़ी दिक्कत, कंपनी निकाले कुछ उपाय वर्ना..." 2

रेस्लिंग की दुनिया में तमाम स्पोर्ट्स कंपनियां हैं जिसमे WWE, TNA, UFC आदि शामिल हैं. सभी कंपनियों का अलग अलग रेस्लिंग करने का स्टाइल होता है और जब एक रेस्लर दुसरी रेस्लिंग कंपनी में जाता है तो उसे उस हिसाब से ढलना पड़ता है और कभी कभी ढलने में दिक्कत भी आ जाती है.

मुझे है कैमरो से दिक्कत 

किसने कहा: "कैमरों की वजह से मुझे रेस्लिंग करने में होती है बड़ी दिक्कत, कंपनी निकाले कुछ उपाय वर्ना..." 3

Advertisment
Advertisment

इस रेस्लर का नाम बताने से पहले आपको बता दे कि इस रेस्लर का कहना है कि उनके पास उनका खुद का रेस्लिंग स्टाइल है और उन्हें इवेंट को कवर करने में लगे कैमरो की वजह से रेस्लिंग स्टाइल बदलने की जरूरत आन पड़ी. इस रेस्लर का कहना है, कि जब वे इंडिपेंडेंट रेस्लिंग किया करते थे, तब उन इवेंट्स में ज्यादा कैमरे नहीं हुआ करते थे.

ये है वो रेस्लर 

किसने कहा: "कैमरों की वजह से मुझे रेस्लिंग करने में होती है बड़ी दिक्कत, कंपनी निकाले कुछ उपाय वर्ना..." 4

जिस रेस्लर ने कहा है, कि उन्हें कैमरों से दिक्कत है उनका नाम है वो कोई और नहीं बल्कि एजे स्टाइल्स है. स्टाइल्स का कहना है कि वे जब TNA या बाकी अलग इवेंट्स में लड़ा करते थे, तब उन्हें ज्यादा कैमरा फेस करने की आदत नहीं थी और जब से वे WWE में आये हैं तब से उन्हें कैमरे से ही नफरत होने लगी है, हालाँकि उन्होंने ये बात मजकिये अंदाज़ में कही हैं. उनके मुताबिक वे जल्द ही इस नई स्टाइल को सीख जायेंगे.

शानदार करियर 

किसने कहा: "कैमरों की वजह से मुझे रेस्लिंग करने में होती है बड़ी दिक्कत, कंपनी निकाले कुछ उपाय वर्ना..." 5

स्टाइल्स सिर्फ WWE के लिए ही नहीं लड़े, वे TNA जो अब GFW के नाम से पहचाना जाता है उसके लिए भी लड़े हैं. इसके अलावा भी कई इंडिपेंडेंट फाइट्स में भी नजर आ चुके हैं, लगभग डेढ़ दशको से लड़ने के बाद उन्होंने WWE में डेब्यू किया था और अब तक वे कंपनी में छाये हुए हैं.