यहां जानिये कौन कौन से थे मैच

जॉन सीना बनाम कर्ट एंगल , स्मैक डाउन ,27 जून 2002
यह वो मैच है जिसने कि जॉन सीना के करियर की दिशा बदल दी. “वह मेरा पहला मैच था जिसने मेरी ज़िन्दगी बदल दी. वक़्त के साथ साथ wwe का भी विकास हो रहा है. लोग बेशक हमे जानते हैं लेकिन वह हमारे बारे में नहीं जानते. एक बार अगर आप टी वी पर आगये और आधिकारिक तौर पर शुरुवात कर ली तो ऐसा लगता है कि मानो सब ठीक है ,मैं दुनिया के सामने हूँ लेकिन परदे के पीछे कुछ और ही होता है. मुझमे तब पात्रता , उपलब्धि व् स्वीकृति की भावना नहीं थी. माना वह शुरुवात थी लेकिनसही नहीं थी. उस समय मैं जिस हालात में जिस समय में था वह ही सही नहीं था. ” – जॉन सीना

Advertisment
Advertisment

डेनियल ब्रयान बनाम निगेल मकगिनेस, आर ओ एच टाइटल यूनिफिकेशन मैच, 12 अगस्त 2006
“इंग्लैंड में निगेल के खिलाफ मैच ने मेरी ज़िन्दगी बदल दी. और यह मेरे लिए बेहद खास व् न. 1 मैच रहा. मैंने अपने विरोधी को उसी की सरज़मीं पर जमकर पीटा. वह लहूलुहान हो गया . ये नकारात्मक बात रही कि निगेल को उस वक़्त आँखों पर बहुत चोट आई थी. इस मैच की लाखों डीवीडी बिकी और स्वाधीन कंपनियों को भी काफी फायदा पहुंचा लेकिन अगर निगेल से पूछा जाए कि क्या वह बढ़िया विचार था तो निश्चित तौर पर वह ‘ना’ ही कहेगा. उसके बाद से सुरक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहलु बन गया.” – डेनियल ब्रयान

बैड न्यूज़ बर्रेट बनाम जस्टिन गेब्रियल बनाम डेविड ओटूंगा, WWE NXT 1 जून 2010
“NXT सीजन के अंतिम भाग में हम तीन , जस्टिन ,डेविड और मैं ही बचे थे. हमारे बीच ट्रिप्पल थ्रेट मैच हुआ ज्यादातर NXT शो पहले ही रिकॉर्ड कर लिए जाते थे लेकिन अंतिम मुकाबले का सीधा प्रसारण होता था. इस कारण हम पर ज्यादा तनाव रहता था. मैच में डेविड जल्द ही बाहर हो गया और फिर जस्टिन और मेरे बीच मुकाबले में आखिरकार मेरी कीट हुई ” – बर्रेट

बिग ई बनाम जैक स्वैगर , स्मैक डाउन , 10 मई 2013
“स्मैक डाउन के इस मैच में मैंने अपने पहले विश्व हैवी वेट टाइटल के लिए मुकाबला किया जिसने मेरी ज़िन्दगी बदल दी. मैच के दौरान एलबर्टो डेल रिओ ने रिंग के बीच सीढ़ी लगा दी और फिर मई और जैक दोनों सीढ़ी की तरफ बढे और चढ़ने लगे , मई एक बढ़िया एथेलीट था इस लिए उससे ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ गया लेकिन जैक ने जैसे ही मेरे सर पर जोरदार किक मारी मैं गिर पड़ा और उसके बाद मुझे कुछ याद नही. बस मैं ख़िताब हासिल न कर सका. ” – दोल्पफ ज़िग्गलेर

सेठ रोल्लिंस बनाम निगेल मकगिनेस, आर ओ एच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच, 2008
“निगेल के खिलाफ अपने विश्व ख़िताब को पाने की वह जंग मेरी ज़िन्दगी में बदलाव लेकर आई. निगेल एक विश्व स्तरीय बढ़िया पेशेवर रेसलर था. और उस वक़्त मई केवल 21 साल का था. और मुझे कुछ मालूम नहीं था बस रिंग में कूद पड़ा. मुझे रेसलिंग की दुनिया में आये मात्र 6 महीने ही हुए थे . इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा मैच की शुरुवात से लेकर अंत तक वह सब कुछ ऐसा है जो मैं कभी नहीं भूल सकता. मैंने जाना कि असल में एक पेशेवर रेसलिंग क्या होती है.”- सेठ रोल्लिंस

Advertisment
Advertisment

रॉब वैन डैम बनाम दान क्रॉफ्ट, एजेपीडब्लू विश्व जूनियर हैवी वेट चैंपियनशिप मैच , सुपर पावर सीरीज 1995 ,टैग 15
“1995 में टोक्यो में ऑल जापान प्रो रेसलिंग के तहत मैंने डैनी क्रॉफ्ट से मुकाबला किया. यह वह मैच था जिससे मैंने समझा कि असल कुश्ती का क्या स्तर होता है ,डैनी वाकई माहिर थे. वहीँ 1998 में 4 अप्रैल को हुए ECW विश्व टेलीविज़न चैंपियंस मैच में बैम बैम बिगेलो के साथ हुए मुकाबले में मैंने जीत दर्ज की. उसके बाद से प्रशंसकों ने मुझसे बहुत अच्छे तरीके से मेल मिलाप किया.” – रॉब वैन डैम

डस्टिन रहोडस और रिक्की स्टीमबोट बनाम द एन्फोर्सेर्स, WCW टैग टीम चैंपियनशिप ,19 नवंबर 1991
“इसके शुरुवाती दिनों में मैच के दौरान मुझे महसूस हुआ कि मैं बहुत अच्छा कर रहा हूँ और भीड़ का शोर व् दीवानापन देखकर बहुत अच्छा लगा जो कि मैंने पहले कभी नहीं देखा सुना था. वो युवक मेरे शिक्षक थे, वो 5 युवक थे बैरी, बॉबी ईटन, अरण एंडरसन , लैरी और रिक्की स्टीमबोट. इन पाँचों युवकों ने मुझे इस वयापार की हर चीज़ सिखाई. ‘गोल्डस्ट’ के तौर पर मैंने मैडिसन स्क्वायर गार्डन में सविो वेगा से मुकाबला किया लेकिन वहां गोल्डस्ट पर प्रश्न चिन्ह लग गया. वहां से मेरा नया जन्म हुआ और मैंने कुछ बेहतर करने की ठानी.” – गोल्डस्ट

जैक स्वैगर बनाम टायसन किड, लंबर जैक मैच 13 नवंबर 2007 और जैक बनाम क्रिस्टियन – ECW चैंपियनशिप बैकलैश 2009
“मैं जब इस व्यापर में आया तो बिल्कुल नया था कुछ मालूम नहीं था यह सब एक दम शौकिया था मैंने बहुत संघर्ष किया. बिल डे मोट्ट मेरे ट्रेनर थे. मेरा पहले मैच में टायसन किड से मुकाबला हुआ. वह बहुत बढ़िया थे और मैंने उस दौरान बहुत कुछ महसूस किया ,सीखा और काफी अच्छा लगा.वहीँ ECW चैंपियनशिप भी मेरे करियर का एक बहुत महत्वपूर्ण मैच रहा. जिसमे क्रिस्टियन से मुकाबला हुआ ,मैंने दर्शकों की इतनी ज्यादा प्रतिक्रिया का अनुभव पहली बार किया.” – जैक स्वैगर

कोफ़ी किंग्स्टन बनाम कार्लिटो, यू एस चैंपियनशिप , रॉ 9 अगस्त 2009
“इस मैच के दौरान मैं आश्वस्त भी था और बेचैन भी. इस मैच ने मेरी ज़िन्दगी बदलने का कार्य किया. कार्लिटो रिंग व् लाकर वाले कमरे दोनों जगह ही शांत किस्म का था. आप जानते है कि अगर चीज़े उस तरह से न चले जिस तरह से हम चाहते हैं तो कोई बात नहीं हालात कहीं और लेजाएंगे और जो होगा बढ़िया होगा. इस तरह मैंने रिंग में मुकाबला करने में सहजता महसूस की.” – कोफ़ी किंग्स्टन

शीमस बनाम ड्रियू मक्लीट्यरे, IWW अंतर्राष्ट्रीय हैवी वेट टाइटल मैच , आयरिश व्हिप रेसलिंग, 17 जून 2006
“बल्बृग्गण में 2006 में ड्रियू के खिलाफ हुए मैच से मेरी ज़िन्दगी में बदलाव आया. हमारे बीच 400 -500 लोगो के समक्ष हॉल में यह लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ. पूरे मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ. मैच में एक दूसरे से जबरदस्त मुकाबले में हर गतिविधि पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आती रही. इससे पहले मैं काफी बेचैन था लेकिन फिर समय के साथ सब ठीक ह गया.” – शीमस

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...