2- युसुफ पठान

टीम इंडिया के ऑलराउंडर युसुफ पठान का क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा। लेकिन उन्होंने अपने खेल की छाप छोड़ी है। पठान ने 2007 में टीम इंडिया में डेब्यू किया और 2012 में उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया।
आंकड़ों की बात करें तो युसुफ पठान ने वनडे की 41 पारियों में 27.00 के औसत से 810 रन बनाए और 33 विकेट्स भी चटकाए। वहीं टी 20 फॉर्मेट में पठान ने 18 पारियों में 18.15 के औसत से 236 रन बनाए और 13 विकेट्स चटकाए।

युसुफ पठान ने टीम से ड्रॉप होने के बाद आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 154 पारियों में 3204 रन बनाए और 42 विकेट्स चटकाए। युसुफ पठान क्रिकेट में बड़ा नाम है, इसलिए यदि दादा विदेशी लीग खेलने का मौका देते हैं तो यह खिलाड़ी खेलता नजर आ सकता है।
Related posts
Quick Look!
INDvsWI : मैन ऑफ़ द मैच बने शिमरॉन हेटमायर में कहा, शतक से नहीं जीत से हूँ खुश
टी20 सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच आज…