TOP 5: ये हैं नो मर्सी के वो पांच मैच जिन्हें फैन्स आजतक नहीं भूल पाए, ब्रोक लेसनर का भी एक मैच है शामिल 1

WWE 24 सितम्बर ( भारत में 25 सितम्बर की सुबह ) को अपना अगला इवेंट नो मर्सी कराने जा रही है, इस मैच में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल सकते हैं पर आज हम आपको उन मैचो के बारे में बताने जा रहे हैं जो नो मर्सी के इतिहास के सबसे अच्छे मैच हैं और जिन्हें आज भी फैन्स याद करते हैं.

5. जॉन सीना vs कर्ट एंगल 

Advertisment
Advertisment

TOP 5: ये हैं नो मर्सी के वो पांच मैच जिन्हें फैन्स आजतक नहीं भूल पाए, ब्रोक लेसनर का भी एक मैच है शामिल 2यह मैच साल 2003 में हुआ था जिसमे WWE में नये नवेले जॉन सीना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल से लड़ते हुए दिखे थे. इस मैच में जॉन सीना ने साबित कर दिया था कि वे आने वाले समय के सुपरस्टार बनने वाले हैं और उन्हें इसी मैच के बाद पहचान मिलनी लगी हालाकिं वे इस मैच में टैप आउट के जरिये से हार गये थे पर उन्होंने असली दम दिखा दिया गया था.

4. ट्रिपल एच vs रैंडी ओर्टन

TOP 5: ये हैं नो मर्सी के वो पांच मैच जिन्हें फैन्स आजतक नहीं भूल पाए, ब्रोक लेसनर का भी एक मैच है शामिल 3

यह मैच साल 2007 में हुआ था जिसमे ट्रिपल एच को एक ही रात में तीन बार अपनी टाइटल बेल्ट बचानी पड़ी और उनका तीसरा मैच रैंडी ओर्टन से था. इस धमाकेदार चले मैच में पहले से ही घायल ट्रिपल एच ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश पर रैंडी के आगे टिक नहीं पाए. रैंडी ओर्टन ने उन्हें टेबल पर RKO देकर मैच और चैंपियनशिप दोनों जीत लिए. 

Advertisment
Advertisment

3. क्रिस जेरिको vs रॉक 

TOP 5: ये हैं नो मर्सी के वो पांच मैच जिन्हें फैन्स आजतक नहीं भूल पाए, ब्रोक लेसनर का भी एक मैच है शामिल 4

यह मैच साल 2001 में हुआ था जिसमे रॉक अपनी WWF टाइटल क्रिस जेरिको के खिलाफ बचाते हुए दिखाई दिए थे, इस मैच में स्टेफनी मैकमोहन के दखल देने की कोशिश की थी जिनपर रॉक ने अपना फिनिशिंग मूव रॉक बॉटम लगाया था. यह पल मैच के कुछ सबसे यादगार पलो में से एक था. स्टेफनी के दखल का फायदा उठाते हुए क्रिस ने रॉक को चेयर को दे मारा और टाइटल जीत गये.

2. मिज़ vs डोल्फ जिगलर 

TOP 5: ये हैं नो मर्सी के वो पांच मैच जिन्हें फैन्स आजतक नहीं भूल पाए, ब्रोक लेसनर का भी एक मैच है शामिल 5

यह मैच पिछले ही साल यानी 2016 में हुआ था, इस मैच की खासियत थी कि इस मैच पर डोल्फ जिगलर का करियर टिका हुआ था. उनका मुकाबला इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मिज़ से था, डोल्फ ने इस मैच को जीतने के लिए वो सब कुछ किया जो एक रेस्लर कर सकता था फिर चाहे वो चेयर मारना हो या मिर्ची का स्प्रे करना हो. एरीना में बैठे फैन्स भी डोल्फ को सपोर्ट कर रहे थे और नतीज़तन वे यह मैच जीतने में कामयाब हो गये.

1.ब्रोक लेसनर vs अंडरटेकर

TOP 5: ये हैं नो मर्सी के वो पांच मैच जिन्हें फैन्स आजतक नहीं भूल पाए, ब्रोक लेसनर का भी एक मैच है शामिल 6

यह मैच 2002 में हुआ था और वो भी हेल इन द सेल केज के अंदर, उन समय भी आज की तरह दोनों के बीच पर्सनल दिक्कते रहा करती थी जिसकी वजह से यह मैच और भी ज्यादा रोमांचक हो गया था. इस मैच में ब्रोक लेसनर, अंडरटेकर और पॉल हेमन सभी के सिर से खून निकला था, इस मैच में अंडरटेकर को चोट भी लग गयी थी. इसका फायदा उठाते हुए ब्रोक लेंसर ने जोरदार F5 देकर मैच जीत लिया था.