WWE में रहे ऐसे तीन रेसलर, जो कभी नहीं जीत सके कोई चैंपियनशिप 1

WWE में बीते दशकों में रोस्टर में कई नई चैंपियनशिप जोड़ी गयी हैं। इस रेसलिंग ब्रांड के इतिहास में सबसे ज्यादा बार WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड रिक फ्लेयर के नाम है। वहीँ सबसे ज्यादा बार टैग-टीम चैंपियन टीम, डड्ली बॉयज रही है।

लेकिन कुछ रेसलर ऐसे भी रहे हैं, जो कभी कोई WWE चैंपियनशिप नहीं जीत सके। दशकों तक वो इस रेसलिंग कंपनी के साथ जुड़े रहे, लेकिन कोई चैंपियनशिप उन्हें कभी नसीब नहीं हुई। आइये डालते हैं एक नज़र इन रेसलरों पर।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें:इन रेसलरों के बीच हो सकता है WWE वर्ल्ड कप का फाइनल मुक़ाबला

स्टिंग

WWE में रहे ऐसे तीन रेसलर, जो कभी नहीं जीत सके कोई चैंपियनशिप 2

स्टिंग, प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े नामों में से एक रहे हैं। NWA, WCW और TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले वो दुनिया के पहले रेसलर रहे हैं। 2016 में उन्हें WWE हॉल ऑफ़ फेम में जोड़ा गया। रेसलिंग की दुनिया के सभी रिकॉर्ड इन्होने अपने नाम किये लेकिन कभी WWE की कोई चैंपियनशिप बेल्ट हासिल नहीं कर सके।

और पढ़ें: डेनियल ब्रायन की निज़ी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ अनकहे पहलू

Advertisment
Advertisment

बॉब ऑर्टन

WWE में रहे ऐसे तीन रेसलर, जो कभी नहीं जीत सके कोई चैंपियनशिप 3

बॉब ऑर्टन आपको बता दें कि मौजूदा रेसलर, रैंडी ऑर्टन के पिता हैं। रैंडी ऑर्टन ख़ुद तेरह बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं। लेकिन उनके पिता को बहुत बार चैंपियनशिप जीतने के मौके मिले। बॉब को हल्क होगन के खिलाफ़ कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मौके मिले, लेकिन वो उन मौकों को भुना नहीं पाए।

उन्होंने रॉडी पाइपर के साथ टैग-टीम भी बनाई, लेकिन इस दौरान भी वो कभी चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम नहीं कर सके।

जैरी लॉलर

WWE में रहे ऐसे तीन रेसलर, जो कभी नहीं जीत सके कोई चैंपियनशिप 4

जैरी ‘द किंग’ लॉलर को एक कमेंटेटर के रूप में तो हम सभी ने देखा है। उनके नाम AWA वर्ल्ड हैवी-वेट चैंपियनशिप, WCW वर्ल्ड हैवी-वेट चैंपियनशिप और भी कई रेसलिंग चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की। लेकिन जब बात WWE की आती है, तो वो कभी कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाए।

विन्स मैकमेहन की कंपनी के साथ उन्होंने करीब दो दशकों से ज्यादा का समय बिताया है। जिनमें वो पंद्रह साल तक एक रेसलर के तौर पर इस रेसलिंग मंच से जुड़े रहे। इतना लम्बा करियर लेकिन एक भी चैंपियनशिप नहीं।