WWE NEWS: ट्रिपल एच ने आख़िरकार माना कि WWE ने भारतीयों को ज्यादा मौके नहीं दिए और साथ में कह दी ये एक और बड़ी बात 1

ट्रिपल एच इस समय भारत में ही हैं, आये दिन उनसे जुड़ी कुछ ना कुछ बड़ी खबर आती रहती हैं. इसी कड़ी में ट्रिपल एच ने भारत में रह रहे रेस्लरो के बारे में बड़ी बात कह दी.

ले रहे हैं जायजा 

Advertisment
Advertisment

WWE NEWS: ट्रिपल एच ने आख़िरकार माना कि WWE ने भारतीयों को ज्यादा मौके नहीं दिए और साथ में कह दी ये एक और बड़ी बात 2

सबसे पहले आपको बता दे कि WWE 8 और 9 दिसम्बर को नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में अपना लाइव इवेंट कराने वाली हैं और इस इवेंट को सफल बनाने के लिए ही ट्रिपल एच भारत आये हैं. वे सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं ताकि लोकल ऑडियंस को किसी भी तरह की शिकायत ना रहे. ट्रिपल एच किसी भी कीमत पर यह इवेंट हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते हैं.

ये रेस्लर आयेंगे भारत 

WWE NEWS: ट्रिपल एच ने आख़िरकार माना कि WWE ने भारतीयों को ज्यादा मौके नहीं दिए और साथ में कह दी ये एक और बड़ी बात 3

Advertisment
Advertisment

WWE के मुताबिक वे इस इवेंट में कई बड़े बड़े नामो को शामिल कर रही है. रोमन रेन्स, सेथ रोलिंस, डीन अम्ब्रोस, ब्रोन स्ट्रोमैन, शाशा बैंक, मिज़, मिज्तोरेज, जिंदर महल, सिंह ब्रदर्स, अलिक्सा ब्लिस आदि रेस्लरो को इस इवेंट में लड़ाया जाएगा ताकि फैन्स इस इवेंट से इम्प्रेस हो सके.

दिया है इंटरव्यू 

WWE NEWS: ट्रिपल एच ने आख़िरकार माना कि WWE ने भारतीयों को ज्यादा मौके नहीं दिए और साथ में कह दी ये एक और बड़ी बात 4

ट्रिपल एच ने IANS को इंटरव्यू दिया है जिसमे उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात की. ट्रिपल एच के मुताबिक वे इस बात को मानते हैं कि पिछले कुछ समय से WWE ने कभी भी भारत के रेस्लरो को ज्यादा तब्बजो नहीं दी, उन्हें अफ़सोस है कि कंपनी भारत में सिर्फ जिंदर महल और ग्रेट खली को ही ढूंढ पायी जबकि यहां बहुत सारी संभावनाए हैं पर उन्होंने साथ में इस बात को भी माना कि अब ऐसा नहीं है. अब WWE भारत में और रेस्लरो को खोज रही है.

WWE NEWS: ट्रिपल एच ने आख़िरकार माना कि WWE ने भारतीयों को ज्यादा मौके नहीं दिए और साथ में कह दी ये एक और बड़ी बात 5

ट्रिपल एच ने भारतीय फैन्स को ये भी बताया कि जल्द ही फैन्स इस साल के अंत तक भारत के 11 रेस्लरो को WWE रिंग में लड़ते हुए देखेंगे. उन्होंने बताया कि ये सभी रेस्लर्स अभी परफॉरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं और जल्द ही इन्हें मेन रोस्टर में लाया जाएगा. भारत में शानदार स्वागत के लिए उन्होंने फैन्स को शुक्रिया भी अदा किया है.