WWE कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कुछ कड़वे सच, जिससे अब तक आप होंगे अनजान 1

WWE, दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी। दुनिया भर में लाखों की संख्या में प्रोफेशनल रैसलर हैं। विन्स मैकमेहन की कंपनी में जगह बनाने के लिए युवाओं को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।

WWE कॉन्ट्रैक्ट पाना को सरल कार्य तो बिलकुल नहीं है। कॉन्ट्रैक्ट साइन करना बेहद ही जटिल काम है। कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना तो होता ही है। लेकिन कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए, दोनों ही पक्षों से अच्छी ख़ासी संख्या में शर्तों पर हामी भरी जाती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ शर्तों पर चर्चा करने जा रहे हैं, जो रैसलरों को कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक़्त माननी होती हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: इन रैसलरों को लेकर विन्स मैकमेहन और ट्रिपल एच की सोच बिलकुल नहीं खाती मेल

रैसलर का नाम WWE तय करता है

WWE कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कुछ कड़वे सच, जिससे अब तक आप होंगे अनजान 2

WWE में बहुत से ऐसे रैसलर हैं, जिन्हें अपने असल नाम से कम और रिंग के नाम से ज्यादा जाना जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रोमन रेंस हैं। यह पूर्णतः सच है कि रैसलर का नाम, कंपनी के अधिकारी तय करते हैं न कि रैसलर ख़ुद।

अपने किरदार को लेकर रैसलर कुछ नहीं कर सकता

WWE कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कुछ कड़वे सच, जिससे अब तक आप होंगे अनजान 3

Advertisment
Advertisment

जब कोई रैसलर इस कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करता है। तो रैसलर को यह बात माननी होती है कि वो कब और किस समय कौन से किरदार में होगा। यानी टीवी पर रैसलर का किरदार क्या होगा, वह बैकस्टेज बैठे अधिकारी तय करते हैं।

यह भी पढ़ें: WWE ने इन रैसलरों को नहीं, बल्कि इन्होंने WWE को छोड़ा

रिंग कॉस्ट्यूम के लिए पैसे भरने होते हैं

WWE कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कुछ कड़वे सच, जिससे अब तक आप होंगे अनजान 4

यह कदम कुछ हास्यास्पद सा प्रतीत होता है। वाकया 2002 का है जब डड्ली बॉयज के सदस्य, डी वोन डड्ली को अपने रिंग कॉस्ट्यूम के लिए पांच हज़ार डॉलर अदा करने पड़े थे।

डीवा रैसलरों को झेलनी पड़ती है समस्या

WWE कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कुछ कड़वे सच, जिससे अब तक आप होंगे अनजान 5

WWE के मुताबिक उनके लिए डीवा रैसलरों की लोकप्रियता उनके लिए ज्यादा मायने नहीं रखती। आप चाहे दुनिया की सबसे चहेती और लोकप्रिय डीवा रैसलर ही क्यों न हो। लेकिन विन्स मैकमेहन के मुताबिक इसका मतलब यह नहीं कि आपको ज्यादा पैसा दिया जायेगा।

किसी रैसलर की जान जाने पर WWE उत्तरदायी नहीं है

WWE कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कुछ कड़वे सच, जिससे अब तक आप होंगे अनजान 6

कॉन्ट्रैक्ट में इस बाबत भी हस्ताक्षर किये जाते हैं कि यदि रिंग में किसी रैसलर की जान जाती है, तो WWE इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। 1999 में जब ओवेन हार्ट की रिंग में मृत्यु हुई, यह जैसे पूरे रैसलिंग जगत के लिए सदमा था।

हालाँकि मामला कोर्ट में जाने के कारण मजबूरन विन्स मैकमेहन को ओवेन हार्ट के परिवार को 18 मिलियन डॉलर अदा करने पड़े थे।