इन तीन तरीको से रोमन रेन्स और ब्रोक लेसनर के मैच को बनाया जा सकता है और भी ज्यादा रोमांचक 1

इस बार की रेसलमेनिया का मेन इवेंट मैच ब्रोक लेसनर और रोमन रेन्स के बीच होगा जिसमे ब्रोक को अपनी WWE यूनिवर्सल टाइटल बेल्ट बचाने होगी. इस आर्टिकल में जानिए उन ख़ास तीन तरीको के बारे में जिसके जरिये यह मैच और भी ज्यादा शानदार बनाया जा सकता है.

1.ब्रोन स्ट्रोमैन का दखल 

Advertisment
Advertisment

इन तीन तरीको से रोमन रेन्स और ब्रोक लेसनर के मैच को बनाया जा सकता है और भी ज्यादा रोमांचक 2

अगर इस मैच में ब्रोन स्ट्रोमैन ने दखल दे दिया तो फैन्स के लिए इससे अच्छा क्या होगा. ब्रोन स्ट्रोमैन रेसलमेनिया के किसी भी मैच के लिए बुक नहीं किये गये हैं जिससे फैन्स के बीच यह मैसेज जा रहा है कि ब्रोन स्ट्रोमैन इस मैच में आ सकते हैं. पहले भी तीनो ही रेस्लरो के बीच काफी तनातनी देखी जा चुकी है जिसके बाद ब्रोन का नाम इस मैच में बनता है.

2. सामोआ जो की वापसी 

इन तीन तरीको से रोमन रेन्स और ब्रोक लेसनर के मैच को बनाया जा सकता है और भी ज्यादा रोमांचक 3

Advertisment
Advertisment

सामोआ जो हमेशा से ही अपनी रेस्लिंग स्किल्स के लिए फैन्स के बीच सराहे जाते हैं. सामोआ जो फिलहाल चोटिल चल रहे हैं लेकिन जल्द ही वापसी कर सकते हैं. इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि वे रेसलमेनिया 34 के लिए एक दम फिट हो जायेंगे. इस बात के भी कयास लगाये जा रहे हैं कि उनका मैच जॉन सीना से हो सकता है. सामोआ जो अगर ब्रोक लेसनर और रोमन रेन्स के मैच में आते हैं तो फैन्स को एक बार फिर बड़ा मैच देखने को मिल सकता है.

समरस्लैम में तीनो ही रेस्लरो ने फैन्स को एक बड़ा मैच दिया था जो फैन्स के बीच काफी पसंद किया गया था.

3. शील्ड की वापसी 

इन तीन तरीको से रोमन रेन्स और ब्रोक लेसनर के मैच को बनाया जा सकता है और भी ज्यादा रोमांचक 4

अगर आप रोमन रेन्स के फैन हैं तो यह बात आपको बुरी लग सकती है लेकिन आज भी रोमन को काफी फैन्स पसंद नहीं करते हैं. रोमन रेन्स जब भी शील्ड की टीम के साथ नजर आये हैं फैन्स ने उन्हें हमेशा प्यार दिया है. अगर इस मेन इवेंट मैच में शील्ड की वापसी कराई जाती है तो इससे रोमन रेन्स को काफी फायदा हो सकता है.