RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश 1

इस आर्टिकल में जानिये इस बार रॉ में हुए मैचो का एकदम सटीक विश्लेषण.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश 2

Advertisment
Advertisment

1. सबसे पहले बात करते हैं वीमेन डिवीज़न में मिक्की जेम्स, बेली और एमा और अलिक्सा ब्लिस के बीच हुए मुकाबले की. इस मैच का सिर्फ और सिर्फ एक ही मकसद था और वो था मिक्की जेम्स को एक बड़े बेबीफेस के रूप में दिखाना और कंपनी इसमें कामयाब भी रही. फैन्स ने मिक्की जेम्स को जर्बदस्त सपोर्ट किया.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश 3

2. टैग टीम डिवीज़न में इस बार सेथ रोलिंस, डीन अम्ब्रोस का मुकाबला शेमस और सिजारो से था. स्मैकडाउन में जिस तरह फैन्स न्यू डे और द उसोज के बीच मुकाबले को देखकर खुश होते हैं ठीक उसी तरह रॉ में इन दो जोड़ियों को देखकर फैन्स खुश हो उठते हैं. इस मैच को रॉ को और ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने के लिए रखाया था.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश 4

Advertisment
Advertisment

3. इस बार की रॉ में जैसन जॉर्डन, अपोलो और टिटनस का मुकाबला एलियस, ल्युक और कार्ल का मुकाबला कराया गया. मैच तो जैसन जॉर्डन की टीम जरुर जीत गयी पर इससे जैसन के करियर को कुछ खास फायदा नहीं हुआ. आपको बता दे कि जैसन जॉर्डन को लेकर WWE अभी भी कंफ्यूज है कि उन्हें किस स्टोरीलाइन में डाला जाए.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश 5

4. वीमेन डिवीज़न में एक और मैच रखा गया और वो था शाशा बैंक और अलिसिया फॉक्स का पर इस मैच को सिर्फ रॉ की टाइम फिलिंग के रूप में रखा गया था.

RAW REVIEW: यहां जानिए कहां रह गयी रॉ के बड़े मैचो में चूक जिससे प्रसंशक हुए निराश 6

5. इस बार की रॉ में मेन इवेंट मैच रोमन रेन्स और ब्रोन स्ट्रोमैन के बीच रखा गया था और वो भी स्टील केज मैच. इस मैच को पुरे नंबर दिए जा सकते हैं क्योंकि इस मैच में ब्रोन की मोंस्टर ताकत, शील्ड की झलक और सबसे अलग केन की वापसी दिखी. इस अकेले मैच ने रॉ के बाकी सभी मैचो को फीका कर दिया. इस मैच से ये भी साफ़ हो गया कि अब शील्ड को TLC में 3 – 5 हैंडीकैप मुकाबला लड़ना होगा जिसके पांचवे मेंबर केन होंगे.