FACT: WWE दिग्गज रेस्लरो का कर रही है अपमान, जानबूझकर हरा रही है हर मैच 1

WWE हमेशा ही अपने दिग्गज रेस्लरो को सम्मान देने के लिए जानी जाती है लेकिन मौजूदा समय में WWE कई ऐसे गलत काम कर रही है जिससे यह साबित हो रहा है कि कंपनी अपने ही दिग्गजों का बेहद ही गलत इस्तेमाल कर रही है.

अंडरटेकर vs रोमन रेन्स

Advertisment
Advertisment

roman-reigns-the-undertaker-1489108538-800

सबसे पहले बात करते हैं अंडरटेकर की तो वे हमेशा से ही रेस्लिंग जगत के लिविंग लेजेंड माने जाते रहे हैं लेकिन उन्हें पहले ब्रोक लेसनर और फिर रोमन रेन्स के हाथो हरवाया गया ताकि दोनों ही रेस्लरो के करियर को फायदा पहुँच सके खासकर रोमन रेन्स के करियर को.

WWE हमेशा से ही रोमन रेन्स को जबरदस्त पुश देती आई है, जिससे उनका करियर ऊंचाई पर पहुँच सके और इसके लिए उन्होंने अंडरटेकर जैसे दिग्गज की इमेज भी तांक पर रख दी थी.

roman-reigns-the-undertaker-1489108538-800

Advertisment
Advertisment

अंडरटेकर को रोमन रेन्स के हारो सिर्फ इसीलिए हरवाया गया ताकि रोमन रेन्स को एक बार में ही अपार सफलता मिल सके और इसके लिए तमाम अंडरटेकर के फैन्स का दिल तोड़ा गया.

ब्रोन स्ट्रोमैन vs केन 

20171211_RAW_P_KaneBraun--1f4f71233f2b7a82fd425b0eb74a899b

अगर बात करे एक और दिग्गज रेस्लर की तो केन WWE में रेड मोंस्टर के तौर पर जाने जाते हैं. वे अभी लगभग 50 साल के हैं लेकिन इसके वाबजूद कंपनी उन्हें किसी भी तरह का सम्मान नहीं दे रही है, वे इस समय ब्रोन स्ट्रोमैन के साथ लड़ रहे हैं.

इस मामले में भी कंपनी बड़ी गलती कर रही है कि नये रेस्लर किसी पुराने दिग्गज को पूरी तरह तबाह कर दे, ताकि नये रेस्लरो के करियर को फायदा पहुँच सके.

Vince-14

WWE की हमेशा से ही यही पॉलिसी रही है कि दिग्गज रेस्लरो का इस्तेमाल सिर्फ इस रूप में किया जाए, ताकि नये नवेले रेस्लरो को फायदा मिल सके. एक तरह से देखा जाए तो यह पैतरा सही भी लगता है पर इससे दिग्गज रेस्लरो का अपमान जरुर हो रहा है जिसे रोका जाना चाहिए.