FACTS: आखिर क्यों WWE से ब्रोक लेसनर और जॉन सीना जैसे और नाम नहीं आ रहे बाहर, जाने बड़ी वजह 1

ये कहना गलत नहीं होगा कि WWE का पूरा दामोदार कुछ बड़े रेस्लरो पर ही है, अगर वे चुनिन्दा रेस्लर किसी पे पर व्यू इवेंट में ना दिखे तो वह इवेंट फीका रह जाता है. इस आर्टिकल में जानिये कि आने वाले समय में WWE कैसे और भी ज्यादा संख्या में बड़े स्टार्स पैदा कर सकता है.

कुछ नामो पर ही रहता है पूरा दामोदार

Advertisment
Advertisment

FACTS: आखिर क्यों WWE से ब्रोक लेसनर और जॉन सीना जैसे और नाम नहीं आ रहे बाहर, जाने बड़ी वजह 2
सबसे पहले आपको उन नामो के बारे में बता देते हैं जिनके दम पर ही WWE आज के समय में फलफूल रही है. सबसे पहले जॉन सीना, फिर ब्रोक लेसनर आदि नाम आते हैं जिनकी वजह से कंपनी अपनी टिकट्स को बेचती है. WWE को फायदा पहुँचाने वाले बेहद ही कम रेस्लर मौजूद हैं और कंपनी इस मामले में बड़ी गलती कर रही है.

इस तरह बढ़ सकते हैं नाम

FACTS: आखिर क्यों WWE से ब्रोक लेसनर और जॉन सीना जैसे और नाम नहीं आ रहे बाहर, जाने बड़ी वजह 3
WWE के लिए ये बड़े नाम हर समय मौजूद नहीं रह सकते और इनकी नामौजूदगी की वजह से कंपनी को कई बार नुकसान उठाना पड़ता है. आने वाले दिनों में कंपनी इस मुसीबत से बाहर आ सकती है और उसका एक ही तरीका है और वो है कुछ नये टैलेंटिड रेस्लरो के सिंगल करियर को पुश देना.

FACTS: आखिर क्यों WWE से ब्रोक लेसनर और जॉन सीना जैसे और नाम नहीं आ रहे बाहर, जाने बड़ी वजह 4
फिन बेलर, बॉबी रुड, शिन्सुके नकामुरा आदि उन नामो में आते हैं जो WWE के लिए आने वाले समय में फायदेमंद साबित हो सकते हैं. WWE को जल्द से जल्द इन रेस्लरो पर ध्यान देना ही होगा ताकि जॉन सीना और ब्रोक लेसनर जैसे नाम जब रिटायर हो तो कंपनी को बड़े नमो की कमी ना रहे.

Advertisment
Advertisment

FACTS: आखिर क्यों WWE से ब्रोक लेसनर और जॉन सीना जैसे और नाम नहीं आ रहे बाहर, जाने बड़ी वजह 5

वही अगर बात करे हील रेस्लरो की तो एक कहावत बड़ी ही मशहूर है कि हीरो तभी बड़ा बन पाता है जब उसके सामने एक अच्छा विलन उतारा जाए, इसी कड़ी में WWE को हील रेस्लरो पर भी ध्यान देना होगा. केविन ओवन्स, सेमी जेन, ब्रे वायट, डोल्फ जिगलर आदि अच्छे हील रेस्लर बन सकते हैं.