पांच ऐसे रेस्लर्स जो टीवी पर ही नहीं बल्कि असल जिन्दगी में भी हैं काफी ताकतवर  1

WWE के रेस्लर्स भले ही रिंग में कितने ही मजबूत दिखते हो लेकिन कई रेस्लर ऐसे भी हैं जो असल जिन्दगी में भी काफी मजबूत है. आज हम आपको उन्ही रेस्लरो के बारे में बताने जा रहे हैं जो असल जिन्दगी में भी काफी मजबूत हैं.

5. बॉबी लैश्ली 

Advertisment
Advertisment

पांच ऐसे रेस्लर्स जो टीवी पर ही नहीं बल्कि असल जिन्दगी में भी हैं काफी ताकतवर  2

शुरुआत करते हैं बॉबी लैश्ली के नाम से, बॉबी ने शुरुआत WWE से ही की थी जो पहले WCW के नाम से जानी जाती थी. इस करियर में बॉबी लैश्ली ने कई धमाकेदार मुकाबले लड़े, इसके बाद वे UFC की दुनिया में चले गये और वहाँ अपनी ताकत का लोहा मनवाया. बॉबी रिंग और असल जिन्दगी दोनों में ही काफी तगड़े हैं.

4.  हार्डकोर होलि 

पांच ऐसे रेस्लर्स जो टीवी पर ही नहीं बल्कि असल जिन्दगी में भी हैं काफी ताकतवर  3

Advertisment
Advertisment

इसके बाद नाम आता है होलि का, होलि की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक मैच के दौरान खून निकलने के वाबजूद वे कई मिनटों तक लड़ते रहे. इसके अलावा होलि ने अपने करियर में कई बार गंभीर चोटों का सामना भी किया है लेकिन उन्होंने इन तमाम चोटों के वाबजूद हर बार तगड़ी रिंग वापसी करके अपने फैन्स को प्रशन्न किया है.

3. स्कॉट स्टाईनर 

पांच ऐसे रेस्लर्स जो टीवी पर ही नहीं बल्कि असल जिन्दगी में भी हैं काफी ताकतवर  4

अब नाम आता है स्कॉट स्टाईनर का, स्कॉट ने WWE के साथ साथ TNA में भी हाथ अजमाए हैं और दोनों ही जगह अपनी असीम ताकत का नमूना दिखाकर फैन्स को खुश किया है. वे अपनी इस उम्र में भी अच्छी खासी शेप में हैं जो किसी भी जवान रेस्लर को चुनौती दे सकता है. स्कॉट को लंग्स ड्रेनड की दिक्कत है और इसके वाबजूद आज भी वे रेस्लिंग में एक्टिव हैं.

2. टेरी फंक  

पांच ऐसे रेस्लर्स जो टीवी पर ही नहीं बल्कि असल जिन्दगी में भी हैं काफी ताकतवर  5

टेरी फंक की इस तस्वीर को देखकर आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि हमने उनका नाम दूसरे नंबर पर क्यों रखा, टेरी आज के समय में भी रेस्लिंग करते हैं और आज भी कई बड़े बड़े मुकाबले लड़ते हैं.

1.हार्ले रेस 

पांच ऐसे रेस्लर्स जो टीवी पर ही नहीं बल्कि असल जिन्दगी में भी हैं काफी ताकतवर  6

टॉप पर नाम आता है हार्ले रेस का, हार्ले का मात्र 19 साल की उम्र में भी कार एक्सीडेंट हो गया था जिसमे उन्हें अपने दोनों टाँगे गंवानी पड़ी लेकिन इसके वाबजूद उन्होंने रेस्लिंग में अपनी ताकत के झंडे गाड़े.