WWE NEWS: रिलायंस ने WWE के साथ की ये बड़ी डील, सिर्फ भारत ही नहीं पुरे दुनिया के प्रसंशको को होगा फायदा 1

WWE के लिए भारत हमेशा ही सबसे उभरता हुआ बाजार रहा है और आये दिन वे कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे उनका भारतीय मार्केट में इन्ट्रेस्ट साफ साफ़ दिखता है.

मानते हैं बड़ा मार्केट 

Advertisment
Advertisment

WWE NEWS: रिलायंस ने WWE के साथ की ये बड़ी डील, सिर्फ भारत ही नहीं पुरे दुनिया के प्रसंशको को होगा फायदा 2

WWE ने कई बार खुलेआम इस बात को माना है कि भारत उनके लिए सबसे बड़े बाज़ार में से एक है और वे अपना कारोबार भारत में तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, इसी कड़ी में उन्होंने जिंदर महल को चैंपियन बनवाया पर उनका यह दाव उल्टा पड़ गया. इस गलत दाव के वाबजूद उनक भारतीय फैन्स के प्रति लगाव बना हुआ है.

दिसम्बर में होगा उनका इवेंट 

WWE NEWS: रिलायंस ने WWE के साथ की ये बड़ी डील, सिर्फ भारत ही नहीं पुरे दुनिया के प्रसंशको को होगा फायदा 3

Advertisment
Advertisment

इस इंटरेस्ट को सच साबित करने के लिए WWE भारत में अपना पहला लाइव इवेंट भी कराने जा रही है. दरअसल, अगर खुद WWE की माने तो दिसम्बर में कंपनी भारत का टूर कर सकती है और इस टूर में कई बड़े बड़े सुपरस्टार शामिल हो सकते हैं. आपको बता दे कि इस इवेंट को कराने के लिए नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी स्टेडियम को चुना गया है.

मर्चनडाइज से कमाई 

WWE NEWS: रिलायंस ने WWE के साथ की ये बड़ी डील, सिर्फ भारत ही नहीं पुरे दुनिया के प्रसंशको को होगा फायदा 4

अगर आप WWE के फैन्स हैं तो जानते होंगे कि सिर्फ रेस्लिंग के सहारे की कंपनी अपनी कमाई नहीं करती, उनकी कमाई में मर्चनडाइज का भी बड़ा हाथ होता है. गौरतलब है कि मर्चनडाइज का मतलब स्टार्स की पोशाक, मास्क, ब्रेसलेट आदि बेचना. WWE फैन्स इन्ही मर्चनडाइज को खूब खरीदते हैं और स्टार्स के प्रति अपना प्यार जताते हैं.

ये हुई डील 

WWE NEWS: रिलायंस ने WWE के साथ की ये बड़ी डील, सिर्फ भारत ही नहीं पुरे दुनिया के प्रसंशको को होगा फायदा 5

WWE और रिलायंस में बीच एक डील हुई है जिसमे रिलायंस कंपनी के लिए गेम्स बनाते हुए नजर आएगी. इन गेम्स की ख़ास बात होगी कि इनमे जॉन सीना, स्टोन कोल्ड, ब्रोक लेसनर जैसे बड़े स्टार्स का कंटेंट शामिल होगा. WWE से जुड़ने पर रिलायंस का कहना है कि उन्हें बड़ी ख़ुशी हो रही है कि उन्हें स्पोर्ट्स की इतनी बड़ी कंपनी के साथ काम करने का मौका मिला है.