पांच ऐसे चैंपियनशिप मैच जब फैन्स को पसंद नहीं आई स्टोरीलाइन 1

WWE स्मैक-डाउन और रॉ चैंपियनशिप्स को लेकर जंग सी छिड़ी हुई है। ऐजे स्टाइल्स और शिन्सुके नाकामुरा से लेकर ब्रोक लेसनर और रोमन रेंस तक।

लेकिन पिछले दो दशकों के कुछ ऐसे चैंपियनशिप मैच भी रहे। जिन्हें आज के फैन्स बिलकुल देखना पसंद नहीं करेंगे।

Advertisment
Advertisment

जॉन सीना बनाम ‘द मिज़'(रेसल-मेनिया 27)

पांच ऐसे चैंपियनशिप मैच जब फैन्स को पसंद नहीं आई स्टोरीलाइन 2

जॉन सीना ज़ाहिर तौर पर WWE के महानतम रेसलरों में से एक रहे हैं। लेकिन यह ऐसा मैच रहा जिसे फैन्स आज भी देखना शायद पसंद ना करें। मिज़ ने जॉन सीना को सफ़लता की सीढ़ी चढ़ने का एक मोहरा बनाया था। लेकिन उसमें वे आज तक भी सफ़ल नहीं हो पाए हैं।

हालाँकि WWE, ‘द रॉक’ को हमेशा जब-जब प्रयोग में लाता रहा है। जब उसके पास चैंपियनशिप मैचों में तालमेल बिठाने का कोई रास्ता ना बचे। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। मैच के बीच में ‘द रॉक’ का आना और जॉन सीना पर हमला करना एक नई स्टोरीलाइन तैयार करना था।

क्योंकि ‘द मिज़’ और जॉन सीना। यह मैच न तो WWE की उमीदों पर खरा उतरा और न ही फैन्स की।

Advertisment
Advertisment

रैंडी ओर्टन बनाम ‘द बिग शो'(सर्वाइवर सीरीज़-2013)

पांच ऐसे चैंपियनशिप मैच जब फैन्स को पसंद नहीं आई स्टोरीलाइन 3

अथॉरिटी ने केवल रैंडी ओर्टन के हील अवतार को लेकर ‘बिग शो’ को रिंग में उतार दिया। इसीलिए यह मैच, स्टोरी लाइन से मेल ही नहीं खा रहा था।

डेनियल ब्रायन की “येस! मूवमेंट” चरम पर थी। लेकिन यहाँ WWE अपनी ही रणनीतियों में फंसता चला गया। अगर WWE, रैंडी ओर्टन को हील के तौर पर ही रिंग में लाना चाहती थी। तो उन्हें डेनियल ब्रायन के खिलाफ उतरा जाना चाहिए था।

क्योंकि डेनियल ब्रायन उस वक़्त फैन्स के चहेते और सबसे बड़े बेबीफेस बने हुए थे। इसके बावजूद ‘बिग शो’ पर प्रयोग करना जैसे उन्हीं पर भारी पड़ गया।

रोमन रेन्स बनाम ट्रिपल एच(रेसल-मेनिया 32)

पांच ऐसे चैंपियनशिप मैच जब फैन्स को पसंद नहीं आई स्टोरीलाइन 4

हालाँकि यह मैच, मज़ेदार और रोचक साबित हुआ। लेकिन जितना हो सकता था उतना नहीं। क्योंकि रोमन रेंस WWE का एक फेस रेसलर बन चुके थे। इसके बावजूद कुछ फैन्स ट्रिपल एच को चीयर करते नज़र आये।

यह इस मैच की नाकामी को दर्शाता है। हालाँकि दोनों रेसलरों ने चैंपियनशिप जीतने की पुरजोर कोशिश की। लेकिन फैन्स दोनों रेसलरों को सपोर्ट करते नज़र आए। यह स्थिति दर्शाती है, मैच तो सही रेसलरों के बीच लड़ा गया। लेकिन स्टोरीलाइन वहां नहीं पहुँच सकी, जहाँ अधिकारियों ने सोचा था।

जॉन सीना बनाम आर-ट्रूथ(कैपिटल पनिशमेंट-2011)

पांच ऐसे चैंपियनशिप मैच जब फैन्स को पसंद नहीं आई स्टोरीलाइन 5

यह वह दौर रहा जब आर-ट्रूथ अपने करियर में पहली बार हील रेसलर बनकर बाहर आए। आर-ट्रूथ ने यह किरदार ठीक तरह से निभाया भी, वे फैन्स की आँखों में कांटे की तरह चुभने लगे थे।

लेकिन इस मैच का कमज़ोर पक्ष यह था, कि यह कहानी केवल “सीएम पंक” के ‘मनी इन द बैंक’ ब्रीफ़केस जीतने तक ही सीमित रही। आर-ट्रूथ ने जो किरदार निभाया, वह तारीफ़ के काबिल था। इसके अंत में उन्हें जो मिला, वे उससे ज्यादा के हक़दार थे।

सीएम पंक के ‘मनी इन द बैंक’ ब्रीफ़केस जीतते ही जॉन सीना और आर-ट्रूथ कहानी का अंत कर दिया गया। जिससे इस मैच का और रची गयी पूरी कहानी का कोई महत्त्व नहीं रहा।

जिंदर महल बनाम रैंडी ओर्टन

पांच ऐसे चैंपियनशिप मैच जब फैन्स को पसंद नहीं आई स्टोरीलाइन 6

जब जिंदर महल ने पिछले वर्ष रैंडी ओर्टन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। हर कोई प्रार्थना कर रहा होगा कि अब इस भारतीय मूल के रेसलर को इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने से कोई नहीं रोक सकता।

फैन्स सोच रहे थे, कि अब यह चैंपियनशिप विजेता WWE के इतिहास का सबसे बड़ा हील रेसलर बनने जा रहा है। लेकिन इसके बाद पंजाबी प्रिजन मैच हुआ, इस मैच को इतना लम्बा खींचा गया. जिससे फैन्स के भीतर ऊब पैदा होने लगी।

ग्रेट खली की इस मैच में वापसी तो कराई गयी, केवल जिंदर को चैंपियनशिप रिटेन करवाने हेतु। कहीं न कहीं WWE का यह कदम ठीक जगह नहीं पड़ा। इसीलिए जिंदर महल को अब और ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है।