पांच चीज़ें जो WWE एक्सट्रीम रूल्स में नहीं होनी चाहिए थीं, लेकिन फिर भी हुई 1

एक्सट्रीम रूल्स में कई दिलचस्प चीज़ें देखने को मिलीं। जहाँ ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवेन्स को स्टील-केज के ऊपर से ही धक्का दिया तो शिनस्के नाकामुरा, WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने।

लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं आपको ऐसी पांच चीज़ें, जो बीती रात हुई एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में नहीं होनी चाहिए थीं।

Advertisment
Advertisment

यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच हुआ बहुत जल्दी ख़त्म

पांच चीज़ें जो WWE एक्सट्रीम रूल्स में नहीं होनी चाहिए थीं, लेकिन फिर भी हुई 2

शिनस्के नाकामुरा और जैफ़ हार्डी के बीच हुआ मैच कुछ ज्यादा ही जल्दी ख़त्म कर दिया गया। बता दें कि यह मैच पूरे दस सेकेंड भी नहीं चल पाया और WWE के इतिहास के सबसे कम समय तक चलने वाले मैचों में इस मैच का नाम जुड़ गया।

एक चैंपियनशिप मैच का इतने छोटे अंतराल में ही ख़त्म हो जाना WWE की रणनीतियों पर सवाल खड़ा करता है। यदि रैंडी ऑर्टन की वापसी पर ही पूरा फोकस किया जा रहा था तो इन दोनों के बीच पहले ही स्टोरीलाइन का अंत कर देना मुनासिब होता।

रोंडा राउजी का दखल

पांच चीज़ें जो WWE एक्सट्रीम रूल्स में नहीं होनी चाहिए थीं, लेकिन फिर भी हुई 3

Advertisment
Advertisment

रोंडा राउजी यहाँ दर्शक-दीर्घा में नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस का मैच देखने के लिए मौजूद थीं। बता दें कि ये पूर्व UFC फाइटर, WWE से एक महीने का सस्पेंशन झेल रही है।

फिर भी इन्होंने मिक्की जेम्स, जो कि इस मैच में एलेक्सा ब्लिस की साथी के तौर पर रिंग-साइड में मौजूद थीं। उन पर हमला कर दिखाया कि, रोंडा राउजी WWE के लिए नहीं बनी हैं। बेहतर होगा कि वे MMA में वापसी की कोशिश करें।

यहाँ धीरज से काम लेने की ज़रूरत होती है, लेकिन ऐसी कोई चीज़ होती भी है शायद रोंडा को पता ही नहीं है।

जेम्स एल्सवर्थ का शार्क-केज से बाहर आना

पांच चीज़ें जो WWE एक्सट्रीम रूल्स में नहीं होनी चाहिए थीं, लेकिन फिर भी हुई 4

WWE स्मैक-डाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच यानि, आसुका और कार्मेला के बीच मैच के दौरान एल्सवर्थ केज में बंद थे। एल्सवर्थ को बाहर निकालने के लिए कार्मेला का यह मैच जीतना बहुत ज़रूरी था।

लेकिन मैच के बीच में ही एल्सवर्थ केज से बाहर आ गए, लेकिन पैर के ज़ंज़ीर से बंधे होने के कारण वे केज से ही उलटे लटक गए। ऐसा कुछ प्रयोग करने की ज़रूरत नहीं थी।

यदि एल्सवर्थ द्वारा आसुका का ध्यान भटकाने की ही प्लानिंग थी। तो रेफ़री का ध्यान भटकाकर, स्प्रे(जिसका जेम्स ने आसुका के ख़िलाफ़ मैच में प्रयोग किया)। एल्सवर्थ केज में ही रहकर, कार्मेला को वह स्प्रे पकड़ा सकते थे।

सैथ रोलिंस बनाम डॉल्फ़ ज़िग्लर मैच की किरकिरी

पांच चीज़ें जो WWE एक्सट्रीम रूल्स में नहीं होनी चाहिए थीं, लेकिन फिर भी हुई 5

आयरन मैच, यानि सैथ रोलिंस को तीस मिनट का समय मिला था। जिसमें उन्हें डॉल्फ़ ज़िग्लर को खुद के पिन होने से ज्यादा बार पिन या सबमिशन का शिकार बनाना था।

लेकिन इस मैच को अंतिम क्षणों तक खींचना इस मैच पर सवाल खड़े कर गया। बता दें कि मैच में केवल तीस सेकेंड का समय बचा था। दोनों रेसलर, एक-दूसरे को चार-चार बार पिन या सबमिशन का शिकार बना चुके थे।

लेकिन मेन इवेंट का बराबरी पर छूटना, इससे किसी को कुछ हासिल नहीं हुआ।

रोमन रेंस और बॉबी लैशले के पास एक ही मूव

 

पांच चीज़ें जो WWE एक्सट्रीम रूल्स में नहीं होनी चाहिए थीं, लेकिन फिर भी हुई 6

कहीं न कहीं कंपनी को भी विश्वास नहीं था कि यदि इस मैच को मेन इवेंट के रूप में लाया जाये तो ये ज्यादा सफ़ल नहीं हो पायेगा। वहीँ दोनों के पास एक ही फिनिशिंग मूव है। वह है स्पीयर, कई बार दोनों ने मैच के बीच, एक-दूसरे को स्पीयर लगाने की कोशिश की।

वहीँ रोमन का एक ही स्पीयर में मैच हार जाना, दर्शकों को भी संभव ही इसमें बिलकुल मज़ा नहीं आया होगा कि, ‘द बिग डॉग’ केवल एक ही स्पीयर मूव में दम दे गए।