आज WWE रॉ का ग्रेट बॉल्स अॉफ फायर PPV खेला गया. आज इस PPV में कई बेहतरीन मैच खेले गये जिसका परिणाम हम आपको बताएंगे. ट्रिपल-एच की पत्नी अब भी किसी और दिग्गज WWE रेसलर को करती है पसंद…
मैच 1. क्रुसेरवेट चैम्पियनशिप मैच, नेविल ने अकिरा टोजावा को हराया
ये मैच प्री शो मैच था. नेविल ने आज फिर कमाल का प्रदर्शन किया और ये मैच जीतकर क्रुसेरवेट चैम्पियन बने रहें.
मैच 2. ब्रे वायट ने सेथ रोलिंस को हराया
ये आज का पहला मैच था. ये मैच अच्छा रहा. ब्रे वायट और सेथ रोलिंस दोनों ने रिंग में अच्छा प्रदर्शन किया. इस मैच के आखिर में ब्रे वायट ने सेथ रोलिंस को सिस्टर एबागल दिया और ये मैच जीता.
मैच 3. बिग कास ने एंजो को हराया
बिग कास और एंजो के बीच दोस्ती तुटने के बाद ये उनके बीच पहली बार मैच था. बिग कास ने इस मैच में दबदबा रखा और बता दिया की वे क्यों एंजो से अलग हुए. बिग कास ने ये मैच आसानी से जीता. जब ये रेसलर बिना कपड़ो के आ गया इस लड़की के सामने तब देखे क्या हुआ, PICS…..
मैच 4. आयरन मैन 30 मिनीट टैग टीम चैम्पियनशिप मैच, सेजारो और शेमस ने हार्डी भाईओं को हराया
ये 30 मिनीट का आयरन मैन मैच था जिसमे जो टीम सबसे ज्यादा 30 मिनीट के अंदर फॉल करेगी वो जीतेगी ऐसा नियम था. ये मैच काफी शानदार रहा. दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. ये मैच 3-3 की बराबरी पर चला रहा था, लेकिन आखिरी 10 सेकंड में सेजारो ने मैट हार्डी को पिन किया और ये मैच सेजारो और शेमस ने 4-3 से जीता.
मैच 5. रॉ विमेन्स चैम्पियनशिप मैच, काउंट आउट से साशा बैंन्क्स ने एलेक्सा ब्लिस को हराया
ये मैच अच्छा रहा. जितनी इस मैच से उम्मीद थी उतना अच्छा नहीं रहा. आखिर में एलेक्सा ब्लिस रिंग के बाहर रहीं जिस वजह से काउंट आउट से साशा ने ये मैच जीता, लेकिन वो टाइटल नहीं जीत पायी. इस मैच के बाद साशा ने रिंग के बाहर जाकर ब्लिस को मारा.
मैच 6. इंटरकाउंटेनेटल चैम्पियनशिप मैच, द मिज ने डिन एंब्रोज को हराया
ये मैच भी अच्छा रहा. मिज और एंब्रोज ने अच्छा प्रदर्शन किया. मिज का साथ देने मरेसी, एक्सल और डालास थे जिस वजह से मिज को फायदा मिला. इन सभीकी मदद से मिज ने एंब्रोज को हराकर ये मैच जीता.
मैच 7. एंबुलेंस मैच, ब्रौन स्ट्रोमैन ने रोमन रेन्स को हराया
ये मैच एक शानदार मैच था. ब्रौन और रोमन दोनों ने इस मैच में कमाल का खेल दिखाया. इस मैच के बीच कई शानदार क्षण हमे देखने को मिले. आखिर में एंबुलेंस की तरफ रोमन ब्रौन को स्पीयर देने गये, लेकिन ब्रौन बाजू हुए और रोमन एंबुलेंस के अंदर गये जिस वजह से ये मैच ब्रौन स्ट्रोमैन ने जीता. इस मैच के बाद रोमन ने ब्रौन को स्पीयर दिया और उनको एंबुलेंस में बिठाकर लेकर गये और एंबुलेंस को एक जगह पर ठोक दिया. जब ब्रौन एंबुलेंस से बाहर आए तब उनको काफी ज्यादा चोट लगी थी.
मैच 8. युनिवर्सल चैम्पियनशिप मैच, ब्रॉक लेसनर ने समोआ जो को हराया
इस मैच की शुरूआत समोआ जो ने धमाकेदार अंदाज में की. समोआ ने लेसनर पर हमला किया और लेसनर को टेबल पर गिराया. फिर लेसनर रिंग में आए और समोआ को कई सुपलैक्स दिए. समोआ ने भी लेसनर को मारा, लेकिन आखिर में लेसनर ने समोआ को F5 दिया और ये मैच जीता. इसके साथ ही ये PPV खत्म हुआ.