साल 2018 के पहले ही तीन महीनो में WWE कर चुकी है ये बड़ी गलतियाँ 1

इस आर्टिकल में जानिए उन गलतियों के बारे में जिनको WWE इस साल के शुरू होने से करती आ रही है.

5.ब्रोन को टैग टीम डिवीज़न में डालना 

Advertisment
Advertisment

साल 2018 के पहले ही तीन महीनो में WWE कर चुकी है ये बड़ी गलतियाँ 2

ब्रोन स्ट्रोमैन हमेशा से ही WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट की रेस में रहे हैं लेकिन कंपनी ने गलती करते हुए उन्हें टैग टीम डिवीज़न में डाल दिया. फैन्स इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि जिस रेस्लर ने अकेले ही सभी रेस्लरो को हराया है उसे टैग टीम डिवीज़न में क्यों उतार दिया गया.

4.जिंदर महल को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप में जोड़ना 

साल 2018 के पहले ही तीन महीनो में WWE कर चुकी है ये बड़ी गलतियाँ 3

Advertisment
Advertisment

जब बॉबी रूड ने जिंदर महल को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट जीती थी तब फैन्स बहुत खुश हुए थे. ये फैन्स तब और खुश हुए जब वे रैंडी ऑर्टन के साथ स्टोरीलाइन बना ले. फैन्स को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि दोनों ही रेस्लरो का रेसलमेनिया में मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन WWE ने इस मैच में जिंदर महल को उतारकर इस मैच को खराब अभी से ही बना दिया है.

3.शाशा और बेली का मैच ना होना 

साल 2018 के पहले ही तीन महीनो में WWE कर चुकी है ये बड़ी गलतियाँ 4

इस रेसलमेनिया में एक बड़ा ही शानदार मुकाबला लड़ा जाने वाला था और वो होना था शाशा बैंक और बेली के बीच में. दोनों के बीच काफी लम्बे समय से तनातनी देखने को मिल रही थी और नतीजतन दोनों का मुकाबला रेसलमेनिया 34 में होना था लेकिन WWE ने अंतिम पलो में इस मैच को बाहर कर दिया.

2.द रिवाइवल 

साल 2018 के पहले ही तीन महीनो में WWE कर चुकी है ये बड़ी गलतियाँ 5

द रिवाइवल टैग टीम डिवीज़न की सबसे बड़ी टीमो में से एक है लेकिन कंपनी ने इस मामले में भी गलती कर दी. इस टीम को बड़े मुकाबले देने की वजाए जॉबर बना दिया गया और छोटे मोटे मैच देकर काम चलाया जा रहा है.

1.रोमन रेन्स को चौथी बार मेन इवेंट मैच देना 

साल 2018 के पहले ही तीन महीनो में WWE कर चुकी है ये बड़ी गलतियाँ 6

WWE किसी भी कीमत पर रोमन रेन्स को सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाना चाह रही है. इसी कड़ी में उसने एक बार फिर रोमन रेन्स को रेसलमेनिया का मेन इवेंट मैच दे दिया है.