Use your ← → (arrow) keys to browse
आज WWE स्मैकडाउन का PPV मनी इन द बैंक खेला गया. आज इसमे कई बेहतरीन मैच हुए तो पहली बार महिला मनी इन द बैंक मैच भी हुआ. आईये हम आपको इस PPV के हर मैच का परिणाम बताते हैं.
मैच 1. विमेन्स मनी इन द बैंक मैच, कार्मेला ने शार्लोट, नतालया, बेकी लिंच और तमिना को हराया

ये आज का पहला मैच था. पहली बार WWE के इतिहास में महिला मनी इन द बैंक मैच खेला गया. ये मैच अच्छा रहा. इस मैच में बेकी लिंच, नतालया और शार्लोट का प्रदर्शन अच्छा रहा. इस मैच का अंत काफी विवादास्पद रहा. आखिर में जैम्स एल्सवर्थ ने लैडर पर चढ़कर मनी इन द बैंक निकाला और वो कार्मेला का हाथ में दिया और कार्मेला पहली मनी इन द बैंक महिला विजेता बनी. WWE NEWS: रायबैक के भारत को लेकर किये कमेंट के बाद अल्बर्टो डैल रियो ने कुछ इस तरह से दिया जवाब
Use your ← → (arrow) keys to browse